नया रायपुर; Republican Samaj News ने 12 अप्रैल 2022 को जिसमें नया रायपुर सेक्टर -29 मे रहने वाले निवासीयों को होने वाली पानी की समस्या और उसका विवरण Republican Samaj News के द्वारा बताया गया था उसमे साफ- साफ यहां के निवासियों की तकलीफो को उजागर किया जो पानी की कम उपलब्धता की वजह से इस भरी गर्मी मे यहां के निवासियों को उठाना पड़ रहा है। Republican Samaj News ने साफ तौर पर यह बताया था की जैसे सेक्टर -27 मे दो समय पानी आता है और जो bill सेक्टर -27 मे पानी विभाग लेता है NRDA के द्वारा उतना पानी का मासिक Bill NRDA सेक्टर -29 से लेता है, मगर पानी केवल एक समय मे उपलब्ध कराता है। जिससे की इस बड़ी गर्मी मे भी यहां के नगरीको पानी की किल्लत होती है| जैसे ही यह News हमारे द्वारा प्रकाशित किया गया उसके 3-4 दिन बाद NRDA ने अब सेक्टर -29 के निवासीयों को दोनों समय पानी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। और इसलिए यह Republican Samaj News की उपलब्धि है की नया रायपुर के निवासीयों के न्याय के लिए रिपब्लिकन समाज न्यूज़ ने अपना कवरेज किया और उन्हे मिला न्यायNRDA ने हमारे न्यूज़ के माध्यम से नागरिको की समस्या को समझा व तुरंत कार्यवाही कर इस समस्या का समाधान किया इस लिए हम NRDA के सभी जवाबदार अधिकारियो का धन्यवाद करते है |एक जिम्मेदार व निडर पत्रिकारिता करते हुए Republican Samaj News हमेशा ही बेखौफ तरीके से सामान्य जनता के प्रश्नों, समस्याए व न्याय दिलाने के लिए निरंतर अग्रसर रहेगा।12/04/2022 को प्रकाशित न्यूज़ पढ़ने के लिए इस लिंक को click करे। https://republicansamajnews.com/?p=3414
