वर्धा जिले के 264 किसान आज 17 फरवरी की सुबह 11:00 बजे बारामती में कृषि अध्ययन दौरे के लिए रवाना हुए। इस पहल की संकल्पना राज्य मंत्री एवं पालक मंत्री डॉक्टर पंकज हुआ द्वारा की गई है। जिले के किसानों को आधुनिक तकनीक की की जानकारी मिले तथा उन्हें देरी मुर्गी पालन तथा अन्य कृषि संबंधी व्यवसाय की जानकारी मिले। इसके लिए किसान राज्य के भीतर आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। किसनो की बस को पालकमंत्री डॉक्टर पंकज भोयर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। किसान इस दौर में बासमती के कृषि विज्ञान केंद्र और जैन इरिगेशन सिस्टम लिमिटेड जलगांव का दौरा करेंगे जहां में आधुनिक कृषि तकनीक और सिंचाई प्रणालियों की जानकारी प्राप्त करेंगे।
