हेलिकॉप्टर हादसे का दर्द:शव देख लड़खड़ाई मां तो बेटी ने संभाला; पायलट श्रीवास्तव का दिल्ली, पांडा का रायपुर में अंतिम संस्कार
रायपुर एयरपोर्ट में हुए छत्तीसगढ़ के सरकारी हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए दोनों पायलट का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ। अंबेडकर अस्पताल की मॉर्चुरी में दोनों के शव लाए गए। दिल्ली के रहने वाले पायलट कैप्टन एपी श्रीवास्तव और रायपुर के पायलट जीके पांडा के शवों की यहां जांच की गई। पोस्टमार्टम के वक्त तकनीकी विश्लेषण…