चाकू लेकर धमकाने गई लेडी डॉन पिट गई:मुस्कान रात्रे को दूसरे गैंग ने घेरकर डंडों से पीटा; सिर, कमर में आई चोटें, अस्पताल में भर्ती
शहर की लेडी डॉन के नाम से मशहूर मुस्कान रात्रे गैंगवार का शिकार बन गई। माैदहापारा इलाके में रात्रे और रक्सेल गैंग के गुर्गों के बीच विवाद होता रहता है। दोनों ही गुटों के लोग नशीली टेबलेट, मारपीट जैसे दर्जनों मामलों में आरोपी हैं। युवती मुस्कान रात्रे पर भी ऐसे ही केस दर्ज हैं। हाल…