रफ्तार ले रही जान:सुबह खाली सड़क देख 80 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चला रहे थे, गाड़ी में फंसे ड्राइवर को निकालने में लगे तीन घंटे, मौत
गुरुवार को सुबह 8 बजे दल्लीराजहरा-डौंडी स्टेट हाइवे पर चोरहा पड़ाव गोटुलमुंडा ढाबा के पास दो ट्रक में टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक के ड्राइवर कोसमी विश्रामपुरी निवासी उपदेव नेताम(35) की मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर सुजीत कुमार बैस निवासी मध्यप्रदेश सुरक्षित है। पुलिस के अनुसार हादसे की मुख्य वजह तेज…