Republic Day 2023: नाग मिसाइल से लेकर K-9 गन तक… गणतंत्र दिवस पर दिखेगी भारत की सैन्य ताकत

नई दिल्ली. ज़मीन पर आमने-सामने की जंग में टैंक सबसे घातक हथियार साबित होते हैं. दुशमन के टैंकों को निशाना बनाने के लिए भारतीय नाग मिसाइल भी अब पूरी तरह से तैयार है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ से आत्मनिर्भर भारत की ताक़त जब दुनिया को दिखाया जाएगा तो उसमें भारतीय मैक इन्फ़ैंट्री की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) नाग आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र होगा.इससे पहले नाग मिसाइल को डेवलपमेंट फेज के दौरान डीआरडीओ ने शोकेस किया था, लेकिन यह पहला मौका होगा जब इस मिसाइल की यूज़र यानी थलसेना इसके साथ दिखेगी. यह नाग मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी है और पहली बार कर्तव्य पथ पर सुप्रीम कमांडर को स्ल्यूट करेगा. इस मिसाइल की ख़ास बात यह भी है कि इसे बीएमपी 2 कैरियर पर लगाया गया है और इसे ‘नामिका’ (NAMICA) यानी नाग मिसाइल कैरियर का नाम दिया गया है.

‘किसी भी मूविंग टार्गेट पर सटीक मार करेगा नाग’
ये तीसरी पीढ़ी का ATGM है. इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि एक फ़ायर एंड फ़ॉर्गेट टॉप अटैक तकनीक पर आधारित है यानी कि एक बार निशाना साधने के बाद इसे फ़ायर किया जाएगा तो ये किसी भी मूविंग टार्गेट पर सटीक मार करेगा और मिसाइल टैंक के सबसे कमजोर हिस्सा टरेट (Turret) को आसानी से भेद देगा. ये मिसाइल 4 किलोमीटर दूर तक किसी भी टैंक के परखच्चे उड़ा सकता है. इसके अलावा ये मिसाइल लॉक ऑन तकनीक से भी लैस है, यानी कि एक बार मिसाइल लांच किए जाने के बाद भी टार्गेट को लॉक किया जा सकता है. पिछले साल ही रक्षा खरीद समिति ने कुल 13 नामका कैरियर और 443 नाग मिसाइल की ख़रीद को मंज़ूरी दी है. फ़िलहाल ये निर्माण प्रक्रिया में है और जल्द ही मैकेनाइज़्ड इंफ़ैंट्री का हिस्सा होंगे.

अभी तक भारतीय सेना दूसरी पीढ़ी के फ़्रैंच ATGM मिलन 2T (Milan-2T), जिसकी मारक क्षमता 3 किलोमीटर और रूसी ATGM कांकुर ( Konkur) जिसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर है. ये दोनों ATGM लाइसेंस प्रोडक्शन के तहत देश में BDL बना रही है. स्वदेशी नाग को DRDO ने तैयार किया है और इसका प्रोडक्शन डीफेस पीएसयू भारत डायनैमिक लिमिटेड ही कर रही है. इस नाग मिसाइल के विकास में बीस साल का वक्त लगा और अब जो प्रोडक्ट निकलकर आया है वो टार्गेट पर 90 फीसदी तक सटीक मार कर सकती है.

K-9 वज्र भी दिखाएगी ताकत
इस बार गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर जिन स्वदेशी सैन्य उपकरण को शोकेस किया जा रहा है, उनमें K-9 वज्र आर्टेलरी गन भी शामिल है. दिखने में टैंक जैसा ये सिस्टम ख़रीदा तो पाकिस्तान को ध्यान में रखकर गया था, लेकिन चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में तनाव के दौरान उन्हें वहां भी तैनात किया गया. ये कोरियन गन अब देश में ही निर्मित हो रही है. सेना के लिए शुरुआत 100 गन ख़रीदी गई, जो उसे मिल भी गई. वहीं एलएसी पर चीन को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त 100 गन ली जा रही है.

इस K-9 गन की मारक क्षमता ज़बरदस्त है और ये फ़ायर करने के बाद तुरंत अपनी जगह बदल लेता है जिसके चलते दुश्मन के जवाबी वार से भी बच जाता है. यह गन 40 किलोमीटर तक दुश्मन के किसी भी ठिकाने को ध्वस्त कर सकती है. स्वदेशी मेन बैटल टैंक जो न सिर्फ़ दुश्मन के टैंक को आसानी से ध्वस्त कर सकती है, बल्कि लो फ्लाइंग एरियल टार्गेट से भी आसानी से निपटने के लिए एंटी एयरक्राफ़्ट गन से लैंस है और ये किसी भी टेरेन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल भी कर्तव्य पथ पर
कर्तव्य पथ पर 30 MM कैनन और इन्फैंट्री कॉम्बेट व्हीकल BMP-2 भी इस बार स्वदेशी ताक़त को दर्शाएगा. वहीं दुनिया की सबसे ख़तरनाक सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का लैंड वर्जन भी इस बार कर्तव्य पथ पर होगा. भारत और रूस के ज्वाइंट वेंचर से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को डेवलप किया गया था और अब भारतीय सेना के तीनों अंग में इसे शामिल किया जा चुका है. यह मिसाइल दुश्मन के इनडेप्थ टार्गेट को निशाना बना सकते हैं और दुश्मन के रडार भी इस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को पकड़ नहीं सकती है.

इसके अलावा सेना का एयर डिफ़ेंस आकाश मिसाइल सिस्टम भी कर्तव्य पथ पर मौजूद रहेगा. ज़मीन से हवा में मार करने वाली ये मिसाइल 30 किलोमीटर दूर से आने वाले किसी भी क्रूज़ मिसाइल, एयरक्रफ्ट और मिलिट्री ड्रोन को निशाना बना सकती है. अभी डीआरडीओ इस एयर डिफेंस सिस्टम की मारक क्षमता को बढ़ाने और अपग्रेड करने पर काम कर रही है.

वहीं बढ़ती चुनौतियों से पार पाने के लिए स्वदेशी शॉर्ट स्पैन ब्रिज सिस्टम भी कर्तव्य पथ पर होगा. यह सेना के किसी भी मूवमेंट को नदी-नाले, ऊबड़ खाबड ज़मीन पर और आसान बना देगा. ये ब्रिज चंद मिनट में ही बनकर तैयार हो जाता है और इसके ऊपर से भारी भरकम टैंक, बीएमपी और अन्य सैन्य उपकरण गुजर सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल नेटवर्क सेंटर, क्विक रियेक्शन फ़ोर्स व्हिक्ल भी शामिल है.कह सकते हैं कि कर्तव्य पथ पर फ़ुल बैटल पैकेज का स्वदेशी वर्जन दिखेगा, जो कि न सिर्फ दुश्मन को हमारी फायर पावर से रूबरू कराएगी, बल्कि तकनीक के तौर पर यह संदेश भी देगी कि भारत अब अपनी सैन्य जरूरतों के लिए किसी दूसरे देशों पर निर्भर नहीं.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal