महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों का नाम शामिल है. सीएम एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी से चुनाव मैदान में उतरेंगे.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिंदे गुट की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने रत्नागिरी सीट से उदय सावंत को टिकट दिया है. भंडारा से नरेंद्र भोंडेकर को टिकट दिया है.एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मौजूदा सांसद रवींद्र वायकर की पत्नी मनीषा वायकर को उम्मीदवार बनाया है. वायकर ने लोकसभा चुनाव से पहले ठाकरे समूह का समर्थन करके शिंदे का साथ देने का फैसला किया था. जिसके बाद अब रवींद्र वायकर की पत्नी भी चुनाव लड़ती नजर आएंगी.
पहली लिस्ट में मुंबई से 6 लोगों को मौका
शिंदे की शिवसेना ने मुंबई से 6 लोगों की उम्मीदवारी का ऐलान किया है. इन 6 लोगों में 2 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें मनीषा वायकर, दिलीप लांडे (चांदिवली), प्रकाश सुर्वे (मगाठाणे), मंगेश कुडालकर (कुर्ला), सदा सरवणकर (माहिम) और यामनी जाधव (भायखला) शामिल हैं.