50वें ग्राउंड पर 23वीं सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया.रायपुर में होगी रनों की बारिश या गेंदबाज होंगे हावी.. टॉस बन सकता है बॉस

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (IND vz NZ 2nd ODI) के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आज यानी शनिवार (21 जनवरी) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. टीम इंडिया ने साल 2010 से अपने घर पर 25 वनडे सीरीज में से 22 अपने नाम की है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रही तो, यह उसका अपने घर में 26 में से 23वीं वनडे सीरीज होगी. इस स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा.

भारत में यह 50वां ग्राउंड होगा जहां वनडे इंटरनेशनल मैच का आयोजन होगा. पहली बार भारत में 25 नवंबर 1981 में अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में वनडे मैच खेला था. 3 मैचों की सीरीज में मेजबान भारतीय टीम 1-0 से आगे है. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 12 रन से जीत दर्ज की थी.

शुभमन गिल पहले वनडे की पारी को दोहराना चाहेंगे
पहले वनडे में ओपनर शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे में दूसरे वनडे में भी उनसे अच्छी पारी की उम्मीद होगी जबकि कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के सूखे को खत्म करना चाहेंगे. पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले वनडे में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे जबकि चौथे नंबर पर ईशान किशन को भी बड़ी पारी खेलनी होगी. सूर्यकुमार यादव को लंबे समय बाद वनडे में मौका मिला लेकिन भारत का यह 360 डिग्री वाला बैटर पहले वनडे में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका.

माइकल ब्रेसवेल से रहना होगा सावधान
गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने अपने घर में शानदार गेंदबाजी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरी ओर टीम इंडिया को कीवी खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल से सावधान रहना होगा जिन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया था. ब्रेसवेल ने शानदा शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत के मुहाने तक ले गए थे लेकिन आखिरी ओवर में उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदें भी धाराशायी हो गई.

रायपुर की पिच बल्लेबाजों के मुफीद
रायपुर के इस स्टेडियम में अभी तक आईपीएल के 6 मैच खेले गए हैं जहां 4 मैच चेज करने वाली टीम जीती है. पहले बैटिंग करने वाली टीम को 2 मैचों में जीत मिली है. यह पिच बैटिंग के मुफीद है. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच स्पिनर्स को मदद करेगी. तेज गेंदबाजों को इस विकेट पर ज्यादा मदद नहीं मिलती है.

भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमनग गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal