नई दिल्ली: चीन समेत दुनिया के कई देशों में जारी कोरोना कहर (Coronavirus) के बीच भारत में भी ओमिक्रॉन (Omicron variants) के वैरिएंट्स और सब-वैरिएंट्स को लेकर चिंता बनी हुई है. महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में एक्सबीबी, बीए.2.75 और बीएफ.7 सब-वैरिएंट मिलने से डर और भी बढ़ गया है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोई बड़ा खतरा नहीं है. कोरोना ओमिक्रॉन के वैरिएंट एक्सबीबी और बीए.2.75 महाराष्ट्र में काफी आम हो चुके हैं. इसके अलावा, महाराष्ट्र में हाल ही में BF.7 वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जीनोम अनुसंधान विशेषज्ञों ने इशारा किया कि XBB और BA.2.75 वैरिएंट अभी भी स्थानीय स्तर पर सबसे अधिक मौजूद हैं और उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि BF.7 स्ट्रेन, जो ओमिक्रॉन के BA.5 वैरिएंट से पैदा हुआ है, भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा नहीं है और यहां XBB के कारण अधिक कोविड संक्रमण होने की संभावना अधिक हो सकती है. बताया गया कि महाराष्ट्र में अभी जितने भी सैंपल के टेस्ट किए गए हैं, उनमें से आधे मामलों में एक्सबीबी वैरिएंट की पुष्टि हुई है, जबकि बाकी नमूनों में बीए.2.75 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. एक्सबीबी के उद्भव से पहले BA.2.75 वैरिएंट पिछले साल प्रचलित था, मगर हाल ही में जीनोम सीक्वेंसिंग डेटा इस बात की ओर इशारा करता है कि BA.2.75 और इसके उपवंश ने पुनरुत्थान किया है.
महाराष्ट्र में SARS-CoV-2 के जेनेटिक सीस्केंसिंग को कोऑर्डिनेट करने वाले डॉ. राजेश कार्यकार्ते ने कहा कि BF.7, BA.5 का एक सब-वैरिएंट है, जो अब तक भारत में ज्यादा परेशानी पैदा करने में कामयाब नहीं हुआ है, हालांकि यह विदेशों में संक्रमण बढ़ने के लिए जिम्मेदार है. हम यह अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं कि BA.5 का भारत में उस तरह का समान प्रभाव क्यों नहीं पड़ा है, जितना असर विदेशों में हुआ है. बता दें कि चीन में यही सब-वेरिएंट यानी BF.7 तबाही मचा रहा है.
एक्सपर्ट का मानना है कि XBB के वंशजों XBB.1 और XBB.1.5 में उच्च प्रतिरक्षा से बचने के गुण पाए गए हैं, हालांकि ऐसा कोई म्यूटेशन नहीं पाया गया है, जो अधिक गंभीर हो. कस्तूरबा अस्पताल की मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स लैब की पूर्व प्रमुख डॉ जयंती शास्त्री ने कहा कि नए वेरिएंट चिंता का कारण नहीं होना चाहिए, क्योंकि वे मुख्य रूप से उप-वंश हैं. वहीं, एक सिविक डॉक्टर ने कहा कि जब तक ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट चल रहे हैं, भारतीय राहत की सांस ले सकते हैं.