Portable Geyser: ठंडी में हर किसी को गर्म पानी की जरूरत होती है. लोग हर काम गर्म पानी से ही करना पसंद करते हैं. चाहे वो नहाना हो या बर्तन या कपड़े साफ करना. ऐसे में गर्म पानी की खपत ज़्यादा हो जाती है. तब हर किसी को गीजर की जरूरत पड़ती है, अगर आपको गीजर की कीमत अधिक लगती है तो मार्केट में सस्ते ऑप्शन भी उपलब्ध है.बहुत से लोग गीजर की ज्यादा कीमत के कारण गैस में पानी गर्म करके गैस की बर्बादी करते हैं, या तो पानी गर्म करने वाले रॉड से पानी गर्म करके बिजली की खपत करते हैं. आज हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे, जिसमें ना तो ज्यादा बिजली लगेंगी न ही उसमें ज्यादा गैस बर्बाद होगा.
500 रुपये में उपलब्ध है गीजर
महज 500 रुपये लगाकर आप कुछ ही देर में पानी गर्म कर सकते हैं. बाजार में तरह-तरह के गीजर मौजूद हैं, लेकिन इनकी कीमत भी ज्यादा होती है और यह बिजली भी काफी ज्यादा खर्च करते हैं. ऐसे में इसे लेना सबके बस की बात नहीं है. आम आदमी को देखते हुए अब मार्केट में ऐसा गीजर आ गया है, जिसकी कीमत तकरीबन 500 रुपये है और इसे हर कोई खरीद सकता है. बता दें इस गीजर की साइज तकरीबन 20 सेंटीमीटर है.
यह इंस्टेंट गीजर है जो कुछ ही देर में पानी गर्म कर देता है. आप इसे कहीं भी लगवा सकते हैं, लेकिन इससे पानी की थोड़ी ही मात्रा एक बार में गर्म किया जा सकता है, पर ये बिल्कुल ही देर नहीं लगता पानी गर्म करने में. आपको अगर ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती हो तो आप दो तीन बार करके इसमें गर्म कर सकते है.
इस छोटे से गीजर के बहुत फायदे हैं. इस गीजर को महीने भर चलाने का खर्च इतना कम है जितना कि बड़े गीजर में नहीं देखने को मिलता है. इस गीजर को आप घर के किचन, बाथरूम, वॉश बेसिन में भी लगवा सकते हैं. इस गीजर को यूज करना बहुत ही आसान है. इसको आप ऑफलाइन मार्केट से 500 रुपये से लेकर एक हजार रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें, यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है.