घर के लिए खरीदना है नया वाटर हीटर? इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वर्ना बाद में पछताएंगे!

नई दिल्ली. उत्तर भारत में खासतौर पर इस वक्त भयंकर ठंड का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. ऐसे में रजाई और स्वेटर के साथ-साथ लोगों को गर्म पानी के लिए वाटर हीटर का इस्तेमाल काफी जरूरी हो गया है. अगर आप भी अपने घर के लिए एक नया वाटर हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ टिप्स पर यहां बताने जा रहे हैं जो आपके काम आएंगे.ये टिप्स हमारे साथ हैवल्स इंडिया के जॉइंट वाइस प्रेसिडेंट अवनीत सिंह गंभीर ने शेयर किए हैं. इन्हें आप ध्यान में रखेंगे तो आपको इस सर्दी में अपने घर के लिए बेहतर वाटर हीटर चुनने में मदद मिलेगी.

कैपेसिटी
वाटर हीटर का साइज चुनते समय यह तय करना बेहद अहम है की आप सही साइज का चयन करें. क्योंकि, अगर आपने छोटे साइज का वाटर हीटर चुना तो आपको अपनी जरूरत के मुताबिक गर्म पानी नहीं मिलेगा और आपको शॉवर लेने, बर्तन धोने जैसे कामों में असुविधा होगी. चयन की प्रक्रिया में मौसम संबंधी हालात का ख्याल अवश्य रखना चाहिए.अगर आप रसोई के लिए वाटर हीटर खरीदना चाहते हैं तो 1 लीटर, 3 लीटर या 6 लीटर का वाटर हीटर खरीद सकते हैं. इसी तरह बाथरूम के लिए 10 लीटर से 35 लीटर, शावर के लिए 50 लीटर, बाथटब/जकूज़ी के लिए 100 लीटर, फार्महाउस, हॉस्टल और स्वतंत्र मकान के लिए हीट पम्प- WH 200 लीटर से 500 लीटर क्षमता वाला चाहिए होगा.

सेफ्टी
वाटर हीटर में जो पहलू सबसे महत्वपूर्ण होते हैं उनमें से एक है सुरक्षा. यह बिजली से चलने वाली डिवाइस है. इसलिए वाटर हीटर में कुछ खास सुरक्षा फीचर होने ही चाहिए जैसे- लीकेज होने पर बिजली की आपूर्ति बंद हो जाना, शॉक रेसिस्टेंट प्लग आदि. ताकी संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इसके अलावा जो वाटर हीटर आप लें वह टिकाऊ सामग्री का बना होना चाहिए, ताकी वह लंबी अवधि तक चले.अगर आप इमर्शन वाटर हीटर लें तो वह शॉक-प्रूफ होना चाहिए. अन्य फीचर जैसे की प्रेशर कंट्रोल सुरक्षा में इज़ाफा करते हैं क्योंकि ये वॉटर हीटर के अतिरिक्त दबाव को संभालते हैं और टैंक फटने जैसी समस्याओं को रोकते हैं. कोई खराबी आ जाने पर बिजली के झटकों से सुरक्षा देने के लिए स्मार्ट अलर्ट सिस्टम लगा कर उपकरण की सुरक्षा में वृद्धि की जा सकती है.

नई टेक्नोलॉजी और पावर कंजप्शन
एक वाटर हीटर की एनर्जी एफिशिएंसी तय करने का एक कारगर तरीका है की उसकी एनर्जी स्टार रेटिंग को देखें. रेटिंग जितनी ज्यादा होगी वह डिवाइस उतना ही बिजली बचाने में सक्षम होगी. इंडक्शन वाटर हीटर न्यू जेनरेशन टेक्नोलॉजी के हीटर हैं जो पानी को गर्म करने के लिए मैग्नेटिक इंडक्शन प्रोसैस का इस्तेमाल करते हैं. यह टेक्नोलॉजी पानी को तुरंत गर्म करती है जिससे बिजली की खपत कम होती है.

डिजाइनर प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं
आजकल के ज्यादातर घरों में इंटीरियर डेकॉर की अहम भूमिका रहती है, इसके मद्देनज़र यह अच्छा ही है की ऐसा वाटर हीटर लिया जाए जो आपके घर की खूबसूरती को बढ़ा सके जिसका डिजाइन आधुनिक और आकर्षक हो.

आफ्टर सेल्स सर्विस
कोई भी प्रोडक्ट या ब्रांड चुनने से पहले यह पता करना जरूरी है की उनकी आफ्टर-सेल्स सर्विस की उपलब्धता क्या है और प्रोडक्ट की वारंटी की शर्तें क्या हैं. ऐसा ब्रांड चुनें जो वाटर हीटर पर लंबे समय की वारंटी देता हो और जो झंझट-मुक्त आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करने में सक्षम हो.

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal