नई दिल्ली. अगर आप भी दो सिम उपयोग करते हैं तो कहीं ऐसा तो नहीं कि आपका पुराना सिम बंद हो गया हो और आपको इसकी जानकारी नहीं है. ऐसा होना बहुत खतरनाक हो सकता है. क्योंकि, नंबर से कई बैंक अकाउंट भी जुड़े रहते हैं. यहीं पर एक छोटी सी गलती हो रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में एक कारोबारी को लाखों का नुकसान हो गया.
दरअसल, होता कुछ यूं है कि आजकल किसी भी सिम कार्ड में लाइफ टाइम इनकमिंग नहीं मिलती. यानी अगर आप किसी भी एक सिम को उपयोग करते हुए दूसरे सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मिनिमम रिचार्ज प्लान सिम को एक्टिव रखने के लिए खरीदना ही होगा. कंपनियां लगभग 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं होने पर सिम को बंद कर देती हैं.
दिल्ली के कारोबारी ने गंवाए लाखों रुपये
आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में एक कारोबारी के साथ लाखों रुपयों की ठगी हो गई है. दरअसल, यहां दूसरे सिम वाला ही किस्सा है. दरअसल, कारोबारी के जिस बैंक अकाउंट से लाखों रुपये की ठगी हुई है वो एक सिम कार्ड से अटैच था और इस सिम कार्ड को कारोबारी लंबे समय से उपयोग नहीं कर रहे थे. यानी इसी सिम से कारोबारी का बैंक अकाउंट रिजस्टर था.
काफी समय तक ये सिम इन-एक्टिव रहने की वजह से कंपनी ने कारोबारी का ये सिम बंद कर किसी और यूजर को अलॉट कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है. लेकिन, आशंका यही जताई जा रही है कि ठगी उसी शख्स किया होगा, जिसे ये नंबर अलॉट किया गया है.
सिम से फ्रॉड कैसे हो सकता है?
दरअसल, किसी भी सिम को बंद कर भले ही इसे किसी और के नाम पर अलॉट कर दिया जाए. लेकिन, नंबर बैंक से जुड़े होने की वजह से SMS और OTP उसी नंबर पर जाते हैं. इनके ही जरिए PhonePe और Paytm जैसे काम करते हैं. क्योंकि, ये ऐप्स रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैंक डिटेल को ऐप में फेच करते हैं और OTP या SMS की मदद से अकाउंट को ऐड करते हैं. ऐसे में किसी और को ये सिम मिलने से आसानी से ठगी की जा सकती है.ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि आप या तो सिम को रिचार्ज करवा कर एक्टिव रखें या अपने सभी बैंक अकाउंट से उसी नंबर को रजिस्टर्ड रखें जो आपको पास एक्टिव हालत में हो.