Sonu Sood Latest Pics: बॉलीवुड फिल्म एक्टर सोनू सूद को लेकर भारतीय सेना के सिपाहियों ने एक खास ट्रिब्यूट दिया है. इसकी जानकारी खुद सोनू ने सोशल मीडिया पर दी है.
Sonu Sood-Indian Army Soldiers: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सोनू सूद (Sonu Sood) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सोनू सूद का नाम दरियादिली के लिए भी काफी जाना जाता है. कोविड 19 के दौर में सोनू ने जिस तरीके लोगों मदद की थी, उसकी वजह से एक्टर को आज भी सम्मानित किया जाता है. इस बीच भारतीय सेना सिपाहियों ने हिमालय की वादियो में सोनू सूद को रियल हीरो बताया है. इस मौके की खास तस्वीरों को सोनू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
भारतीय सेना के सैनिकों ने सोनू सूद को दिया खास सम्मान
एक्टर सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. सोनू की इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भारतीय सेना के कुछ सिपाहियों नें बर्फ पर रियल हीरो सोनू सूद लिखा है. साथ ही इन फोटो के कैप्शन में सोनू ने लिखा है- हिमालय में कहीं, इन तस्वीरों ने मेरा मन बना दिया है. विनम्र, मेरी प्रेरणा, भारतीय सेना. वास्तव में इंडियन आर्मी के सैनिको की ओर से दिए गए इस स्पेशल ट्रिब्यूट ने एक्टर के दिल को छू लिया है.
तस्वीरों से ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय सेना के सिपाहियों के दिल में सोनू सूद के लिए खास जगह है. साथ ही सोनू हर किसी के फेवरेट भी बनते जा रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब इंडियन आर्मी के सोल्जर्स की तरफ से इस तरह से सोनू सूद के प्रति सम्मान जाहिर किया गया है. इससे पहले भी सोनू की प्रशंसा की जा चुकी है.
सोशल मीडिया पर छाईं सोनू की ये फोटो
भारतीय सेना के सिपाहियों की तरफ से सोनू सूद (Sonu Sood) को दिए गए इस खास सम्मान की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. सोनू के चाहने वाले उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. साथ एक यूजर ने सोनू की इन फोटो पर कमेंट कर लिखा है- वास्तव में सोनू सूद आप एक असली होरी हो. दूसरे यूजर ने भी सोनू की तारीफ में लिखा है- जरूरी नहीं राजनीति में जाकर ही लोगों की सेवा या मदद की जाती है, सोनू सूद जैसे हीरो रियल होते हैं, जो पब्लिक की मदद करते हैं.