दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ाई है. इस बीच देशव्यापी टीकाकरण अभियान के चलते भारत में 220 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं.
Covid-19 Vaccine In India: दुनिया में कोरोना केस के बढ़ते आंकड़ों के बीच भारत से अच्छी खबर है. देश में 220.14 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 95.14 करोड़ लोग दूसरी डोज ले चुके हैं जबकि 22.43 करोड़ लोगों की प्रीकॉशन डोज लगाई गई है.
बीते 24 घंटे में देश में 10,336 वैक्सीन की डोज की लगाई गई है. कोराना वैक्सीन तैयार होने के बाद भारत सरकार ने देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू किया था जो अभी भी जारी है.
170 नए केस दर्ज
बीते 24 घंट में कोरोना के मामलों की बात करें तो 170 नए केस रिकॉर्ड हुए हैं. रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 0.20 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत है. कोरोना शुरू होने के बाद से अब तक देश में अब तक 91.21 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 85,282 लोगों को बीते 24 घंटे में टेस्ट किया गया.
एक्टिव मामले इस बीच सोमवार (8 जनवरी) को देश में कोरोनाके एक्टिव केस की संख्या 2371 है. इस समय एक्टिव केस 0.01 प्रतिशत हैं. देश में कोरोना संक्रमित होने वाले मरीजों की रिकवरी दर 98.8 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 221 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही अब तक कोरोना से रिकवर होने वाली मरीजों की संख्या 4,41,47,002 (चार करोड़ इकतालीस लाख सैंतालीस हजार दो) हो गई है.