महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. हादसे में चार अन्य घायल भी हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है. ये हादसा पालघर जिले के कासा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात हुआमहाराष्ट्र के पालघर में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. पालघर में एक कंटेनर और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को गुजरात के औद्योगिक शहर अहमदाबाद को जोड़ने वाले राष्ट्रीय जमार्ग पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर और एक वैगनआर कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसा पालघर जिले के कासा थानाक्षेत्र में हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कंटेनर का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. देर रात दो वाहनों की भीषण टक्कर के कारण हुई तेज आवाज और मौके पर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े.मौके पर पहुंचे लोगों ने हादसे की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी और अपने स्तर से वाहनों में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें शुरू कर दीं. सूचना मिलते ही कासा थाने की पुलिस भी तत्काल ही मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर मौजूद आम नागरिकों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे लोगों को किसी तरह निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टर्स ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाए गए कुल सात में से तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में 65 साल के नरोत्तम राठौड़, 32 साल के केतन राठौड़ और एक साल की मासूम आर्वी दीपेश राठौड़ शामिल हैं. हादसे में जान गंवाने वाले तीनों ही नालासोपारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.जिन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें 35 साल के वाहन चालक दीपेश नरोत्तम राठौड़, 32 साल की तेजल दीपेश राठौड़, 58 साल की मधु नरोत्तम राठौड़ और ढाई साल का मासूम स्नेहल दीपेश राठौड़ शामिल हैं. हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है.