हादसे के समय लिफ्ट में चार लोग सवार थे. ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट गिरने से ये सभी लोग फंस गए. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का दरवाजा खुलवाया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक दिल दहालने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, मुंबई के उपनगर विक्रोली में अचनाक 25 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिर गई. इसकी चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है. पुलिस के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि घटना बुधवार दोपहर 1:30 बजे की है. यह हादसा पूर्वी मुंबई में स्टेशन रोड पर स्थित सिद्धिविनायक सोसाइटी में हुआ है.
हादसे के समय लिफ्ट में चार लोग सवार थे. ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट गिरने से ये सभी लोग फंस गए. वहीं, दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट का दरवाजा खुलवाया. बताया जा रहा है कि चार में से तीन लोग लिफ्ट से बाहर आ गए लेकिन चौथा लिफ्ट में ही फंसा रह गया, जिसके बाद दमकल टीम को शख्स को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
बिहार के भागलपुर में सामने आया था ऐसा ही मामला इससे पहले बिहार के भागलपुर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां मुंदीचक मोहल्ला स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट में लिफ्ट टूट जाने के कारण अपार्टमेंट में काम करने वाली फूलों देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. काम करने के दौरान महिला सातवें फ्लोर पर लिफ्ट में चढ़ी. तभी लिफ्ट अचानक से टूट गई और दूसरे फ्लोर पर आकर अटक गई. कई घंटों तक महिला लिफ्ट में फंसी रही. इसके बाद ग्रिल काटकर अग्निशमन विभाग की टीम ने महिला को रेस्क्यू किया. महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया.