चीन में कोरोना से हालात बेहद खराब हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने कहा कि चीन में इन्फेक्शन से हर दिन 9 हजार मौतें हो रही हैं। यह आंकड़ा पिछले हफ्ते से लगभग दोगुना है।इसी बीच अमेरिका, ताइवान, जापान, भारत, इटली, साउथ कोरिया, पाकिस्तान और मलेशिया ने चीन से आने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल बताए हैं। अब इन लोगों को यात्रा से पहले नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का प्रमाण देना होगा।
अमेरिका फ्लाइट्स के गंदे पानी में वायरस की जांच करेगा
अमेरिका कोरोना के नए वैरिएंट्स को ट्रैक करने के लिए नई जांच शुरू करने वाला है। इसके लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यूज किए गंदे पानी के सैंपल लिए जाएंगे। हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इसका प्रस्ताव रखा है। इससे पता चल सकेगा कि कोरोना के नए वैरिएंट अमेरिका में किस तरह से एंट्री कर रहे हैं।
इटली की EU देशों से अपील- चीन के यात्रियों की कोरोना जांच करें
इटली ने यूरोपियन यूनियन (EU) के देशों से अपील की है कि वो चीन के यात्रियों का कोरोना टेस्ट करें। हालांकि, कई देशों ने ऐसा करने से मना कर दिया है। ये पहली बार है जब EU के देशों के बीच कोरोना पॉलिसी को लेकर मतभेद हैं। हाल ही में चीन से इटली आई एक फ्लाइट में 52% लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे।
चीन में लोग शवों को लेकर लाइन में लगे
चीन और चाइना कम्युनिस्ट पार्टी पर नजर रखने वाली वाली ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जेनिफर जेंग ने कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं। इनमें दिख रहा है कि श्मशानों में लोगों की लाइन लगी हुई है। यहां शवों का अंबार भी देखा जा सकता है।
दुनिया में 66 करोड़ 36 लाख से ज्यादा मामले
कोरोना worldometer के मुताबिक, दुनिया में अब तक 66 करोड़ 36 लाख 18 हजार 225 मामले सामने आ चुके हैं। 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। ये दुनिया में कोविड से हुई पहली मौत थी। इसके बाद मौत का सिलसिला बढ़ने लगा। अब तक 66 लाख 92 हजार 202 मौतें हो चुकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड कोरोना स्थिति पर नजर रख रहे
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का कहना है कि वो चीन से आने वाले यात्रियों के लिए फिलहाल नियमों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अलबनीस ने कहा- फिलहाल यात्रा संबंधी नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।