Chhattisgarh: बस्तर के सरकारी अस्पताल में कोविड से इलाज के लिए 35 बेड का वार्ड तैयार किया गया है. साथ ही वेंटिलेटर, मल्टीपैरामॉनिटर, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई, दवाईयों की उपलब्धता का भी जायजा लिया गया.
Chhattisgarh News: केंद्र सरकार से मिले आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में कोविड के नए वेरिएंट BF-7 से निपटने के लिए मंगलवार को मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान बकायदा अस्पताल के अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज के डीन कोविड वार्ड के प्रभारी और बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. मॉक ड्रिल से पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने वीडियो कॉल के माध्यम से बस्तर के सभी स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल के सभी कर्मचारियों से अस्पताल और कोविड वार्ड की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मॉकड्रिल का अवलोकन किया.
संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में कोविड से इलाज के लिए 35 बेड का वार्ड तैयार किया गया है. इसके साथ ही वेंटिलेटर, मल्टीपैरामॉनिटर, सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई, दवाईयों की उपलब्धता और तैयारियों का जायजा लिया गया. मेडिकल कॉलेज के डीन यूएस पैकरा की अगुवाई में अस्पताल में की गई मॉक ड्रिल में अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अनूप साहू और कोविड वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर नवीन दूल्हानी भी मौजूद रहे. बकायदा मॉक ड्रिल के दौरान डेमो पेशेंट को भी एडमिट कराया गया.
स्वास्थ्य मंत्री ने भी लिया कोविड वार्ड का जायजा
इसके अलावा स्वास्थ विभाग के सभी अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और सारी व्यवस्था को दुरुस्त किया. डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनूरुप साहू ने बताया कि कोविड के नए वेरिएंट से निपटने के लिए अस्पताल में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही सारे संसाधनों को भी दुरुस्त कर लिया गया है. 24 से 48 घंटों के वक्त में 200 बेड का कोविड वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही अस्पताल में कोविड जांच भी तेज कर दी गई है.