Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में तापमान बढ़ने से लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है. यहां जानें ठंड को लेकर मौसम विभाग ने क्या आशंका जताई है.

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में मौसम (Weather) ने एक बार फिर करवट बदली है, क्रिसमस के बाद तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में राजनांदगांव (Rajnandgaon) में 8 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ गया है. इससे अचानक दिन में गर्मी बढ़ने लगी है. रात में ठंडी हवाएं चल रही हैं. राज्य में न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे पूरे प्रदेश में लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. हालांकि नए साल से फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार लगभग सभी जिलों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में औसतन वृद्धि हुई है. लेकिन अकेले राजनांदगांव में 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि हो गई है. इस कारण दिन में ठंड काफी कम हो गई है. 30 दिसंबर से से उत्तरी हवाओं ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम से चलने वाली हवाओं के आने से राज्य के कई जिलों में ठंड में इजाफा हो सकता है. आज राज्य का मौसम शुष्क रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान में हल्की वृध्दि होने की सम्भावना है.

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में ये है तापमान की स्थिति
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रायपुर में 4 डिग्री तापमान बढ़ने के साथ, अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. माना एयरपोर्ट में भी 4 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने के बाद, न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिलासपुर में 3 डिग्री तापमान बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस. पेंड्रा रोड में 3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

अंबिकापुर में 2 डिग्री तापमान बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जगदलपुर में भी 3 डिग्री तापमान बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री और अधिकतम 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दुर्ग जिले में 4 डिग्री तापमान बढ़ा है. इसके चलते न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं राजनांदगांव में 8 डिग्री तापमान बढ़ा है, इसके चलते न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री और 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

प्रदेश के इस जिले में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ
रायपुर मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस महासमुंद में दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर शहर के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियसके आसपास रहने की संभावना है.

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal