Bijapur News: तीन अप्रैल 2021 को नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर आफेंसिव कैंपने के दौरान बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए थे.
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में साल 2021 में टेकलगुड़ा के जंगलों में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ की जांच कर रही एनआईए ने इस घटना के करीब डेढ़ साल बाद अपनी चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है.जांच एजेंसी ने मुठभेड़ में शामिल 23 खूंखार नक्सलियों की पहचान की है. इनमें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना ,ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले के नक्सली शामिल हैं. एनआईए की ओर से जारी 23 नक्सलियों की लिस्ट में टॉप मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा के असाला सुजाता, केशव राव, मोपल्ला लक्ष्मण राव और कट्टम सुदर्शन के नाम शामिल हैं.ये नक्सली लाखों रुपए के इनामी हैं.
मुठभेड़ में कितने जवान मारे गए थे
इस मुठभेड़ में 22 जवानों की शहादत हुई थी, जबकि 35 से ज्यादा जवान बुरी तरह से घायल हुए थे.इसके साथ ही जवानों ने चार नक्सलियों को इस मुठभेड़ में मार गिराया था. तीन नक्सलियों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और तीन नक्सली बुरी तरह से घायल हुए थे.
दरअसल तीन अप्रैल साल 2021 को नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर आफेंसिव कैंपने (TCOC) अभियान के दौरान बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा के जंगलों में घात लगाए बैठे करीब 400 नक्सली बैठे थे. इन नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी.जवानों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानो पर BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागा गया था. नक्सलियों ने डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों से हथियार भी लूट लिए थे. नक्सलियों ने कोबरा के एक जवान राकेश सिंह मन्हास का अपहरण भी कर लिया था. नक्सलियों ने जवान के हथियार भी लूट लिए थे. इस मुठभेड़ में नक्सलियो के सेंट्रल कमिटी के मेंबर भी मौजूद थे. इन नक्सलियों पर 25 लाख से लेकर 40 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित है. इस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने चार नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया था. और पांच नक्सली घायल हुए थे. इलाज के दौरान इनमें से तीन नक्सलियों की मौत हो गई थी. इस घटना में कुल सात नक्सली मारे गए थे.
इन नक्सलियों की हुई पहचान
इस घटना की जांच एनआईए कर रही है. एनआईएन ने इस घटना के करीब डेढ़ साल बाद चार्जशीट दायर की है. नक्सलियों ने इस मुठेभड़ में शामिल नक्सलियों की पहचान भी की है. इनमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर हिड़मा, सुजाता, मड़काम रमा, नबाल्ला केशव राव, मुपल्ला लक्ष्मण राव, कट्टम सुर्दशन, मल्लोजुल वेणुगोपाल, सागर, नागेश, मदन्ना, ताती कमलेश, जगदीश कुहरामी, राहुल तेलम, वेल्ला, देवा, रघु रेड्डी, निर्मला, पवन हमला, जोगा मंडावी, सितु मड़कम, राजे, झितरु ओयामी, जोगी हेमला शामिल हैं.