Chhattisgarh: भीषण ठंड के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों को दी विंटर वैकेशन की सौगात, जानें कब तक है छुट्टी

Winter Vaccation Chhattisgarh: भूपेश बघेल सरकार ने सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग में लगातार जारी भीषण ठंड के मद्देनजर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया.

Winter Vaccation Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार ने शीतकालीन छुट्टी का ऐलान कर दिया है. भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभाग में लगातार जारी भीषण ठंड के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया है. प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शीतकालीन छुट्टी के ऐलान का फैसला स्कूली बच्चों को ठिठुरन से बचाने और ठंड की चपेट में आने से उन्हें बचाने के मकसद से लिया गया है.

6 दिनों की होगी शीतकालीन छुट्टी
छत्तीसगएढ़ सरकार के फैसलों के मुताबिक स्कूली बच्चों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि महीने के आखिर में छात्र-छात्राओं को एकमुश्त छुट्टी मिलने जा रही है. शिक्षा विभाग ने 6 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. प्रदेश के सभी स्कूलों में 23 से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी रहेगी. वहीं, केंद्रीय विद्यालयों में 22 दिसंबर से 01 जनवरी 2023 तक दस दिनों की छुट्टी रहेगी.

साल की शुरुआत से पहले मौज मस्ती का मौका
छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक छत्तीसगढ़ के सभी अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं व डीएड, बीएड और एमएड काॅलेजों में 6 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. आगामी दिनों में करीब एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की मौज रहेगी. शीतकालीन अवकाश के दौरान परिवार के संग छुट्टी बिताने का यह बढ़िया मौका है. बच्चों के लिए शीतकालीन छुट्टी नये साल पर जश्न मनाने अच्छा मौका होगा.

आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है ठंड
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से ठंड में लगातार बढ़ोतरी जारी है. छत्तीसगढ़ का सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोगों के ठिठुरन और गलन का सामना करना पड़ रहा है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में शीतलहर का भी आगमन हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में ठंड और बढ़ सकती है.ABP NEWS दुर्ग छत्तीसगढ़

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal