Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने शुरू किया ‘विकास खोजो’ अभियान, जनता के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल

Bilaspur: पांच जनवरी तक विकास खोजो अभियान के तहत बीजेपी नेता बिलासपुर विधानसभा के 40 वार्डों में पहुंचेंगे.जहां जनता से मिले फीडबैक के बाद इसका एक पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

Bilaspur News:  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. इसे देखते हुए नेता भी अपने घरों से निकलकर जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्या पूछने लगे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस गौरव दिवस मना रही है. इधर विपक्षी दल बीजेपी ने ‘विकास खोजो’ अभियान शुरू किया है. इस अभियान के पहले दिन पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमर अग्रवाल ने बिलासपुर शहर के वार्डों में विकास खोजने के बहाने जनसंपर्क अभियान किया.

इस दौरान अग्रवाल ने वार्डों में लोगों की समस्याएं भी सुनी. साथ ही उन्होंने कहा, “डेढ़ साल पहले हमने नगर निगम का घेराव कर जनता की मूलभूत समस्याओं को पूरा करने की मांग की थी, लेकिन, अब तक स्थिति जस के तस बनी हुई है. शहर में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, जिससे शहर की जनता चिंतित हैं.”

कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे

2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं.अब विधानसभा चुनाव 2023 को सिर्फ एक साल बच गया है. ऐसे में कांग्रेस के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.कांग्रेस अपनी सरकार के चार साल पूर्ण होने पर गौरव दिवस मना रही है. इस दौरान सरकार अपने किए कार्यों को गिना रही है. साथ  ही सरकार की ओर से प्रदेश में सुशासन के दावे किए जा रहे हैं.

कांग्रेस का दावा-पिछले चार साल में प्रदेश के चहुमुखी विकास 

कांग्रेस का दावा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछले चार साल में प्रदेश में चहुमुखी विकास किया गया है. वहीं प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी का आरोप है कि पिछले चार साल में प्रदेश के साथ केवल छलावा हुआ है. यहां ना तो विकास देखने को मिल रहा है और ना ही लोग सुरक्षित हैं. इन चार सालों में केवल अपराध में बढ़ोतरी हुई है.यही वजह है कि बीजेपी अब विकास खोजो अभियान चला रही है.

‘विकास खोजो’ यात्रा के बहाने वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जनता के बीच पहुंच रहे हैं.अभियान के पहले दिन उन्होंने 27 खोली, विकास नगर और शुभम विहार कॉलोनी में लोगों के घर-घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की बात कही.

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने क्या कहा?

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा, “वार्डों में बिजली, नाली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं को भी सरकार दूर नहीं कर सकी है. शहर में लगातार अपराध बढ़ रहा है. उन्होंने कहा “इस दौरान जहां-जहां वे लोगों से मिले, वहां समस्याओं की भरमार है. बिजली बिल में बढ़ोतरी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि नहीं मिलने जैसी लोगों ने शिकायतें की. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल में शहर में विकास कार्य ठप है. आने वाले चुनाव में अब जनता इस सरकार को जवाब देगी.”

पांच जनवरी तक बीजेपी का विकास खोजो अभियान

बता दें कि, बीजेपी का विकास खोजो अभियान पांच जनवरी तक चलेगा. इस दौरान नगर निगम के अलग-अलग वार्डों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी. विकास खोजो अभियान की शुरुआत सोमवार से शुरू की गई है.पहले दिन सोमवार तीन वार्डों में जनसंपर्क किया गया. इस दौरान हर वार्ड में समस्याएं मिली और विकास नजर नहीं आया.

चुनाव से पहले बीजेपी नेता हुए सक्रिय 

पांच जनवरी तक विकास खोजो अभियान के तहत बीजेपी नेता बिलासपुर विधानसभा के 40 वार्डों में पहुंचेंगे.जहां जनता से मिले फीडबैक के बाद इसका एक पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसके आधार पर प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.

गौरतलब है कि चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के शांत बैठे नेता सक्रिय हो गए हैं, और पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनता के बीच पहुंचकर उनका नब्ज टटोल रहे हैं.

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal