Chhattisgarh Gaurav Diwas: सोशल मीडिया पर छाया छत्तीसगढ़, गौरव दिवस पर सीएम बघेल ने की ये 3 बड़ी घोषणाएं

Gaurav Diwas: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के आज 4 साल पूरे हो गये. गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन बड़ी घोषणाएं की है.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 4 साल का कार्यकाल आज पूरा हो गया है. साल 2018 में आज ही के दिन भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री के पद का शपथ ली थी. सरकार के चार साल को आज गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ की है. वहीं मुख्यमंत्री ने इस अवसर कई बड़ी घोषणाएं की हैं.

ट्विटर पर छाये छत्तीसगढ़ के चार साल

दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर रायपुर कलेक्ट्रेट चौक स्थित ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जरूरतमंद लोगों को सब्जियों के लंगर स्टॉल से सब्जियों का निःशुल्क वितरण किया है. इसके साथ पूरे प्रदेश में गौरव दिवस को बड़े उत्सव के रूप में मनाना शुरू कर दिया गया है. इसका असर सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है. आज ट्विटर पर छत्तीसगढ़ देश भर में नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है.

गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री की तीन बड़ी घोषणाएं

मुख्यमंत्री निवास पर गौरवा दिवस का आयोजन किया गया है. आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है. इसके अलावा प्रदेश के सभी स्कूलों, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और अपग्रेड के लिए एक हजार करोड़ रूपए खर्च करने का एलान किया है. वहीं तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के अपग्रेड के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए देने की घोषणा किया है.

सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए कार्यक्रम आयोजित

गौरतलब है कि गौरव दिवस कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. राज्य के सभी गौठानों में आज किसानों,  गौठान समिति के अध्यक्ष और सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों,  जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों,  राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया गया और शासन के पिछले चार साल की उपलब्धि की जानकारी दी जा रही है. वहीं दोपहर 3 बजे प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर,  धान खरीदी केन्द्रों पर किसानों को आमंत्रित करके शासन की कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं जैसे कि ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना इत्यादि की जानकारी उन्हें दी जाएगी.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal