मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी कि शनिवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। वह यहां बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। सीएम उसी दिन दोपहर बाद उद्यमियों और व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद करेंगे।उनके आने को लेकर जिला प्रशासन और उद्योग विभाग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है। 181 उद्यमियों एवं व्यापारियों की सूची तैयार की गई है। कार्यक्रम एनेक्सी भवन सभागार में दोपहर बाद 3 बजे से होगा।
दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री शनिवार सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे और बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। दोपहर बाद मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों और व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। साथ ही औद्योगिक विकास के मार्ग में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा की जाएगी। उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे।
रविवार को जनता दरबार लगाएंगे सीएम
इसके साथ ही मुख्यमंत्री, व्यापारियों से भी उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही उनका फीडबैक लेंगे। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में उद्यमियों और व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। संवाद कार्यक्रम से पहले उपायुक्त कार्यालय में उद्यमियों की बैठक भी बुलाए जाने की संभावना है।रात्रि विश्राम सीएम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। इसके बाद रविवार की सुबह मंदिर में ही सीएम जनता दरबार लगाएंगे। जहां दूर दराज से आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुन सीएम उनका समाधान करेंगे।खबरें और भी हैं…