विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी जोर शोर से चल जारी है। मेला में देशी विदेशी सैलानियों के ठहरने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस स्विस कॉटेज पर्यटक ग्राम,कृषि प्रदर्शनी,आर्ट एंड क्राफ्ट समेत सरकारी, गैर सरकारी, विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी,स्टॉल,मुख्य पंडाल,सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक मेला का विधिवत उद्धघाटन आगामी 6 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों किया जाएगा। सोनपुर मेला 32 दिनों तक चलेगा। स्थानीय अशोक कुमार व कुंदन कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना को लेकर दो साल मेला का आयोजन नही हुआ था। इस बार सोनपुर मेला की तैयारी जोर शोर से चल रहा है। इस बार मेला लगने से लोगों में उत्साह है।
पर्यटक ग्राम में काम कर रहे मजदूर रामु कुमार के मुताबिक आधुनिक सुविधाओं से लैस 14 स्विस कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है, जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा। मेला की तैयारी में दर्जनों मजदूर दिन रात निर्माण कार्य मे लगे हुए है। मेला में दर्जनों दुकानदार दुकान सजाने में जुटे हैं।बता दें कि विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में देश-विदेश समेत अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में लोग आते हैं। मेला भ्रमण के साथ साथ बाबा हरिहरनाथ का दर्शन पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।खबरें और भी हैं…