NRDA के सहायक प्रबंधक से सवा ₹2.25 लाख की अवैध वसूली करते 4 गिरफ्तार – राखी थाना में रिपोर्ट दर्ज

नया रायपुर- नयी राजधानी स्थित एन आर डी ए के सहायक प्रबंधक के पुराने मामले छापने का भय दिखाकर अवैध वसूली करते हुए 4 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार किए गए हैं।तहसीलदार स्तर के अधिकारी बेंजामिन सिक्का से 2.25 लाख रुपए की अवैध वसूली करते हुए पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। सभी फर्जी पत्रकार रायपुर और महासमुंद के रहने वाले हैं। पुलिस ने अवैध वसूली का मामला दर्ज किया है। इनके नाम सेवकराम दीवान, सुनील यादव, हामिद कादरी समेत आर बी वर्मा बताए गए हैं।राखी थाना पुलिस आगे की जांच कर रही है।

बेंजमीन सिक्का के केबिन मे बात करने आये फ़र्ज़ी पत्रकार

बेंजामिन सिक्का ने अपने कंप्लेंट में बताया है कि दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को इन फर्जी पत्रकारों ने उन्हें 6 से 7 बार कॉल किया और उनसे मिलने के संबंध में बात की. जब सिक्का ने कहा कि मिलने का क्या प्रयोजन है तो उन्होंने कहा कि मिलकर ही बात करें. इन पर संदेह होने के कारण बेंजामिन सिक्का ने यह बात युवा नेता सोहेल अली को बताई. सोहेल अली कांग्रेस असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण विभाग के प्रदेश सचिव है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हूए तुरंत उनकी मदत के लिए दौड़ लगाई. जब वे चारों फर्जी पत्रकार सेवकराम दीवान, सुनील यादव, हामिद कादरी,आर बी वर्मा मिलने सिक्का के कार्यालय पहुंचे युवा कांग्रेसी नेता सोहेल अली वहां उनके केबिन में मौजूद थे और उन्होंने चुपचाप उन सब की बातचीत की और उन चारों की वीडियो बनाई और पेमेंट का इंतजाम करने के लिए उनसे थोड़ा समय मांग कर तुरंत बेंजामिन सिक्का के साथ नया रायपुर के राखी पुलिस थाना पहुंचकर यह सारा वीडियो एविडेंस के रूप में पुलिस को दिखा कर उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई. पुलिस विभाग ने भी सोहेल अली की सूझबूझ और सजगता की तारीफ की.

https://youtu.be/5PGekv3sX34 इस लिंक पर जाकर इस मामले की पूरी न्यूज़ और वीडियो देखें.

सोहेल अली कांग्रेस प्रदेश सचिव असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण विभाग

पुलिस ने इस मामले के लिए टीम गठित की और बेंजामिन सिक्का और सोहेल अली से कहा कि वे वे उन चारों फर्जी पत्रकारों को मंत्रालय के पिछले गेट पर पेमेंट लेने के लिए बुलाए पेमेंट देते समय पुलिस ने उन चारों को धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया उनके साथ अब आगे की कार्रवाई और पूछताछ जारी है. बता दें कि जो गिरफ्तार हुए पत्रकार महासमुंद के रहने वाले सेवक राम दीवान खुद को पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बता रहे हैं और ऐसा ही नेम प्लेट उन्होंने अपनी कार के आगे लगा रखा है. युवा कांग्रेसी नेता सोहेल अली की हिम्मत व प्रयास द्वारा ये मामला उजागर हो सका व एक अधिकारी को लूटने से बचा लिया गया.

इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे REPUBLICAN SAMAJ NEWS.

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal