कवर्धा- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कवर्धा स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों एवम स्कूली बच्चों के बीच संवेदना, मानवता और स्पंदन का एहसास कराने एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरीतिमा टीम के संस्थापक और गांधी विचार परिषद वर्धा के पूर्व छात्र संत थवाईत ने अपने संबोधन में समाज मे सहनशीलता दयाशीलता और जिम्मेदारी के वहन में कमी से देश के छोटे से छोटे स्थानों में नित खुलते जा रहे वृद्धाश्रम की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो देश पूरे विश्व को परिवार मानते आया है जिसके इतिहास संस्कृति पर हम गर्व करते नही अघाते उसी देश मे अपने ही सगे मां बाप की जिम्मेदारी न उठा पाना बड़े शर्म की बात है
उन्होंने वृद्धाश्रम को आश्रय स्थल के नाम से पुकारने पर बल दिया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेश सिंह ठाकुर ने चित्रकला में शामिल होने वाले बच्चों को अपने स्कूली जीवन मे ही बेहतर चरित्र का निर्माण कर भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने के टिप्स दिए उन्होंने बच्चो को नवाचार के माध्यम से ज्ञान कौशल में वृद्धि करते रहने का आव्हान किया.
शिव मंगल महिला समिति दुर्ग द्वारा संचालित इस आश्रम के संचालक निशांत यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला l इस आयोजन में गांधी जी के कुछ प्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर उनको भावांजलि दी गई l सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन अंचल के प्रसिद्ध एंकर और समाजिक मुद्दों पर डॉक्युमेंट्री फ़िल्म बनाने वाले मोहम्मद सलमान ने किया l इस आयोजन में गजेंद्र तम्बोली शिक्षक होलीक्रास स्कूल सहित स्कूली बच्चे एवम संस्था के कार्यकर्तागण उपस्थित थे.