नया रायपुर: इस बार नया रायपुर मे दशहरा बोहोत धूमधाम से मनाया जायेगा. रावण दहन कार्यक्रम के लिए अभी से तैयारी ज़ोरो पर हैँ.
शुक्रवार दिनांक 7 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से सेक्टर 27 गोल चौक स्थित फुटबॉल मैदान मे यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैँ. विविध रंगारंग कार्यक्रमों से होगी शुरुआत आयोजन शुरुआत मे छत्तीसगढ़ संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उसके उपरांत छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार राजेंद्र रंगीला द्वारा छत्तीसगढ़ी लोककला का कार्यक्रम किया जाएगा. मैजिक शो भी रखा गया हैँ जिसमें ‘अजूबा जादूगर ‘ द्वारा जादू के कई करतब दिखाए जाएंगे. संगीत कार्यक्रम के उपरांत रामलीला की शुरुवात होंगी. व रात 8 बजे रावणदहन होगा.
मुखमंत्री बघेल के साथ यह होंगे अतिथि गण इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल होंगे. विशेष अतिथि के रूप में शिवकुमार डहरिया,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री उपस्थित रहेंगे. कवासी लखमा उद्योग मंत्री, मोहम्मद अकबर वन एवं परिवहन मंत्री, अमरजीत भगत स्वास्थ्य एवं संस्कृति मंत्री, विधायक धनेंद्र साहू, फूलों देवी नेताम राज्यसभा सांसद, गिरीश देवांगन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम, विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सद्दाम सोलंकी अध्यक्ष असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण विभाग उपस्थित रहेंगे.
7 अक्टूबर को होने वाले दशहरा कार्यक्रम के आयोजक सोहेल अली हैँ व आयोजक मण्डल में प्रमुख रूप से डॉ अंकुर गुप्ता, सरपंच सुजीत घिदौड़े, मधु विकास टंडन जनपद सदस्य, विकास टंडन अध्यक्ष नवा रायपुर किसान कल्याण समिति, आकाश सोनी, उपेंद्र भारती, अरविंद नाविक, दिनेश पाण्डेय,पिंटू उपाध्याय,दीपक चौधरी,नरेंद्र चौधरी,अर्जुन यादव, सत्यम राजपूत,मुकेश त्रिपाठी,शुभम तिवारी,सत्यम चतुर्वेदी, अभिषेक,रविकांत आदी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयास कर रहे हैँ. इस कार्यक्रम को भव्य रूप से नया रायपुर मे एक यादगार कार्यक्रम का आयोजन हो और सभी नागरिक इस कार्यक्रममे उपस्थित होकर इस आयोजन का आनंद ले ऐसा विनीत सोहेलअली व आयोजन मंडल ने किया हैँ.