टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की रविवार को महाराष्ट्र के पालघर ज़िले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वे 54 साल के थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकराने से ये दुर्घटना हुई.
उन्होंने बताया कि सायरस मिस्त्री दुर्घटना के वक़्त अपनी मर्सीडीज़ कार से अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा कर रहे थे.
पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया, “दुर्घटना शाम सवा तीन बजे के करीब हुई. सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर ये घटना घटी. लगता है कि ये दुर्घटना है.”
घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के एसपी ने बताया कि घटना के बारे में और अधिक जानकारी उन लोगों से ली जाएगी.
कासा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सूर्या रिवर ब्रिज पर बने चारोटी नाका पर ये घटना घटी जो उनके थाना के अतर्गत आता है.
सायरस मिस्त्री का शव पोस्टमॉर्टम के लिए कासा रूरल अस्पताल में रखा गया है.