Rahul Gandhi PC: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला। उनकी पार्टी महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आंदोलन कर रही है।
नई दिल्ली-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को यानी आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला। वहीं, उनका पार्टी आज महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन कर रही है। इस दौरान राहुल-प्रियंका सहित कई सांसद काले रंग के कपड़े में नजर आए। आपको बता दें कि उन्होंने कल ही केंद्र सरकार के खिलाफ तेवर दिखाते हुए कहा था कि मैं किसे से नहीं डरता हूं, जो करना है कर लें। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए रिपब्लिकन समाज न्यूज़ के साथ बने रहे
Fri, 05 Aug 2022
मंहगाई और अग्निपथ को लेकर यह आंदोलन: चिदंबरम
यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे और वर्तमान सांसद पी चिदंबरम भी काले ड्रेस में नजर आए। आंदोलन के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”यह विरोध मंहगाई और अग्निपथ को लेकर है। मंहगाई सभी को प्रभावित करती है। एक राजनीतिक दल के रूप में और एक निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में हम जनता के बोझ के लिए आवाज उठाने के लिए बाध्य हैं।”
महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की मार्च, राहुल गांधी भी हुए शामिल
कांग्रेस सांसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी पर अपना विरोध दर्ज़ कराने के लिए संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मार्च में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ”यह बात स्पष्ट है कि इस देश की जनता पर जो प्रहार हो रहे हैं, उसके लिए हम लड़ रहे हैं। ये लड़ाई लंबी है और हम लड़ते रहेंगे। बेरोजगारी और महंगाई हमारा मुद्दा है।”
वहीं, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ”हम लोग राष्ट्रपति भवन जाने के लिए मार्च करने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन पुलिस ने IPC की धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया है। हम सारे सांसद गिरफ़्तारी देंगे। हम जनता को बेरोज़ागारी और महंगाई से राहत दिलाकर रहेंगे।”