महाराष्ट्र ; चंद्रपुर –
आज चंद्रपुर जिले मे संत कबीर जयंती महोत्सव समिति चंद्रपुर द्वारा दिनांक 14/06/2022 को प्रियदर्शनी सांस्कृतिक सभागृह चंद्रपुर मे संत कबीर जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है.. इस जयंती के अध्यक्ष – कुशाल तेलंग गुरूजी, स्वागताध्यक्ष -देशक गिरीश घोबरागड़े, उदघाटक -नंदकुमार बघेल, प्रमुख वक्ता – माननीय डा. राम पुनयानी, दिल्ली (प्रोफेसर – IIT इतिहास तज्ञ),
माननीय – जेडी सारय्या, हैदराबाद (पेरियार Group)
द्वितीय सत्र का कार्यक्रम शाम 07:00 बजे एकल नाटय के प्रस्तुति के साथ किया जायेगा जिसमें प्रसिद्ध नाटाककार – संजय जीवने (nagpur)इनके द्वारा लिखित दीगदर्शित “कबीर” ये संत कबीर के जीवन पर आधारित है एकल नाटय पर प्रस्तुत किया जायेगा। और उसके बाद पवन भगत एवं डॉ. भावना इनके द्वारा संत कबीर के चुने हुए दोहो को प्रस्तुत किया जायेगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक रमेशचंद्र राउत, हीराचंद बोरकुटेक, डॉ. ईसादास भड़के, कोमल खोबरागड़े, रामसिंग सोहेलहेल, अनवर अली
नियोजन समिति – सिद्धार्थ वाघमारे, बड़ू नगराले, डॉ. पी. एम. डोगरे, स्नेहल रामटेक,सुरेंद्र रायपुरे, महाबोधि पुनवटकर, जीतेद्र डोहने, नीलेश ठाकरे, शरद रामटेके,बालू आबेकर, दिनेश शेडमाक इत्यादि कई सदस्य है। आयोजकों ने इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए शहरवासियों से विनंती की है।