Mulberry For Health: शहतूत में आयरन, कैल्शियम, डाइटरी फाइबर, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस इसके नियमित सेवन से आपका वजन भी कम हो सकता है. इसके अलावा पाचन तंत्र में सुधार होने के साथ-साथ हड्डियां भी मजबूत हो सकती है. इतना ही नहीं जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है उन्हें तो अभी से यह खाना शुरू कर देना चाहिए. तो आइए जानते हैं कि इसके अलावा इसके और क्या-क्या फायदे हैं.
शहतूत से मिलेंगे ये फायदे
– शहतूत के खाने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती है. यानी ऐसे लोग जिनकी आंखों की रोशनी कमजोर है उन्हें तो इसका जरूर सेवन करना चाहिए.
– इसके साथ ही शहतूत में विटामिन ए, विटामिन ई होता है, ये विटामिन्स त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है इनके सेवन से त्वचा की कई समस्याएं दूर होती है.
– मजबूत इम्यूनिटी के लिए भी शहतूत काफी फायदेमंद है.
– हाई ब्लड प्रेशर के लोगों को भी इसका जरूर सेवन करना चाहिए. इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
शहतूत से भूख भी कम लगती है
शहतूत के खाने से भूख कम लगती है. इसे खाने से लंबे समय तक पेट भरा हुआ रहता है. इससे आपका वजन भी जल्दी घटने लगेगा. बता दें कि शहतूत के अलावा इसकी पत्तियों के सेवन से भी वजन कम किया जा सकता है. इसकी पत्तियों का इस्तेमाल आप चाय बनाने के लिए भी कर सकते हैं.