Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेत से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 55,588.27 अंक पर खुला. लेकिन खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स में 200 अंक तक की तेजी देखाी गई. इसके अलावा 50 अंक वाला निफ्टी 16,638.70 पर खुला. कारोबारी सत्र के शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए.
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में पिछले 6 कारोबारी सत्र से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया. इसके अलावा नैस्डेक में भी गिरावट देखने को मिली. स्मॉलकैप और मिडकैप्स में भी दबाव दिखाई दिया. 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 2.85 प्रतिशत के करीब पहुंच गई. इसके अलावा महंगाई को लेकर बाइडेन और जेरोम पॉवेल के बीच बैठक हुई.
इससे पहले तीन दिन से चल रही तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया. मंगलवार को कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 359.33 अंक टूटकर 55,566.41 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.85 अंक यानी की गिरावट के साथ 16,584.55 प्वाइंट पर बंद हुआ.