IPL 2022 में इन 3 ‘बूढ़े शेरों’ ने लूटी महफिल, संन्यास लेने की उम्र में बने बड़े मैच विनर

Best Batsman In IPL 2022: आईपीएल 2022 का सीजन एक बार फिर युवा खिलाड़ियों के नाम रहा. यहां खेलकर कई क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. टी20 को आमतौर पर युवा खिलाड़ियों का फॉर्मेट कहा जाता है, लेकिन इस सीजन में 3 दिग्गज खिलाड़ी 34 से ज्यादा की उम्र में भी अपने खेल से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. ये खिलाड़ी संन्यास लेने की उम्र में अपनी टीमों के लिए बड़े मैच विनर साबित हुए.

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल 2022 में एक बड़े मैच विनर साबित हुए. दिनेश कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी उन्होंने अपनी फुर्ती से युवा प्लेयर्स को फेल किया. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए. आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को उन्हें टीम इंडिया में चुनने के लिए भी मजबूर किया.

उमेश यादव (Umesh Yadav)

उमेश यादव (Umesh Yadav) ने आईपीएल 2022 में काफी घातक गेंदबाजी की. उमेश यादव 34 साल के हो चुके हैं, लेकिन इस सीजन में भी उनका जलवा देखने को मिला. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने सीजन 15 के 12 मैचों में 7.06 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च कर 16 विकेट अपने नाम किए. उमेश यादव (Umesh yadav) ने 3 साल से भारत के लिए कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है. उमेश ने आखिरी बार फरवरी 2019 में टीम इंडिया के लिए टी20 मुकाबला खेला था.

फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) डुप्लेसिस 37 साल के हो चुके हैं, बढ़ती उम्र के साथ वे और ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं. IPL 2022 में आरसीबी टीम की कमान साउथ अफ्रीका (South Africa) के स्टार ओपनर बल्लेबाज फॉफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) के हाथों में थी. डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी ने 16 में से 9 मैच जीते थे. डु प्लेसिस बल्ले से भी कमाल दिखा. IPL 2022 में फॉफ डु प्लेसिस ने 16 मैचों में 468 रन बनाए.

 

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal