टीवी एक्ट्रेस माही विज की कार को टक्कर मारने और फिर उन्हें बीच सड़क पर रेप के धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया है। हालांकि, अभी तक उसकी गिरफ्तारी दिखाई नहीं गई है। फिलहाल वर्ली पुलिस स्टेशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस को आरोपी की कार का नंबर एक्ट्रेस की ओर से ही बताया गया है। सूत्रों की माने तो आरोपी कार के साथ गायब हो गया था और देर रात उसे पकड़ा गया है।
आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है। इससे पहले 7 मई को टीवी एक्ट्रेस माही विज ने घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था कि इस व्यक्ति ने उनकी कार को टक्कर मारी और फिर उन्हें गालियां भी दीं। माही ने आगे बताया कि उस आदमी ने उन्हें रेप की धमकी भी दी। माही की बेटी तारा भी घटना के वक्त कार में थी।
आरोपी की कार का वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने मांगी थी मदद
जो वीडियो माही ने शेयर किया है, उसमें व्यक्ति की कार की नंबर प्लेट दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी थी। माही ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “इस व्यक्ति ने मेरी कार को टक्कर मारी और फिर मुझे गाली भी देने लगा। बाद में मुझे रेप की धमकी भी दी, उसकी वाइफ ने गुस्से में कहा कि छोड़ दे इसको। मुंबई पुलिस इस व्यक्ति को खोजने में मेरी मदद करो। ऐसे इंसान हम सबके लिए खतरा हैं।”
इसे जवाब में मुंबई पुलिस ने लिखा कि कृपया आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जायें और अपनी शिकायत दर्ज करायें। जिसपर माही विज ने फिर लिखा, ‘मैं वर्ली पुलिस स्टेशन गई थी, वहां मुझे मदद का आश्वासन दिया गया है।’