Mehndi For Hair: अगर आप भी अपने बालों में मेहंदी लगाते हैं तो इसमें बादाम का तेल मिक्स करके जरूर ट्राई करें. दरअसल, इस पेस्ट से सफेद बालों की समस्या से लेकर कई परेशानी दूर होती हैं.
Mehndi For Hair: बालों को नेचुरल सुंदर बनाने के लिए अधिकतर लोग बालों में मेहंदी लगाते हैं. कई लोग मेहंदी में कॉफी मिलाते हैं या फिर अंडा, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि मेहंदी में बादाम का तेल भी मिक्स किया जा सकता है. इससे आपको एक नहीं बल्कि कई बड़े फायदे मिलेंगे. सफेद बालों को काला करने के साथ-साथ डैंड्रफ दूर करने में मेहंदी का यह पेस्ट काफी फायदेमंद है. दरअसल, मेहंदी में बादाम का तेल मिलाकर लगाने से बालों को काफी पोषण मिलता है. बता दें कि विटामिन ई, विटामिन सी और विटामिन बी से भरपूर बादाम का तेल बालों के लिए काफी अच्छा है. आइए जानते हैं कि बालों में मेहंदी के साथ बादाम के तेल लगाने से और कौन-कौन सी दिक्कतें दूर हो जाती है.
1. सफेद बालों की समस्या होगी दूर
क्या आप जानते हैं कि सफेद बालों की समस्या में मेहंदी और बादाम का तेल का पेस्ट काफी फायदेमंद है. यानी ऐसे लोग जिनके बाल समय से पहले सफेद हो गए हैं तो वह इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके बाल काले करने में मदद मिलेगी.
2. बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद
इसके साथ ही ऐसे लोग जिनके बाल कमजोर हो गए हैं या फिर किसी कारणवश धीरे-धीरे हेयर झड़ते जा रहे हैं तो आपको भी यह पेस्ट जरूर ट्राई करना चाहिए, क्योंकि बादाम और मेहंदी का पेस्ट आपको बालों की ग्रोथ मजबूत कर सकते हैं.
3. डैंड्रफ की समस्या भी होगी दूर
इसके साथ ही बदलते मौसम और और खराब लाइफस्टाइल के चलते बालों में डैंड्रफ की समस्या भी आम हो गई है. यदि आप भी बालों में डैंड्रफ की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको यह पेस्ट जरूर ट्राई करना चाहिए. इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा.