VANAB: अब छोटे दुकानदार भी बेच सकेंगे Online : Manufactures, Wholesaler’s, Retailers  के लिए खुशखबरी : बेरोजगारो के लिए सुनहरा अवसर

हमारे देश मे E-Commerce का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है और करोडो लोग हर दिन अपनी जरुरत के Products Online Shopping कर खरीदते है जिससे उन्हें सुविधाएं भी मिलती है |अब Shopping करने के लिए Market मे जाकर अपना समय, पेट्रोल. एनर्जी गवाने की जरुरत नहीं बची। धुप मे, बारिश,ट्रेफिक जाम की समस्या इत्यादि कई बातो से Online Shopping काफी सरल – सहज व आसान है इसलिए आजकल Online Shopping का craze दोगुना होता जा रहा है। आने वाले वर्षो मे लगभग 70% जनसंख्या अपनी जरुरत का Product, की खरीददारी Online Shopping द्वारा पूरा करेंगी|आज कुछ 2-3 नामी गिरामी बड़ी कम्पनीयों ने Online Shopping Market पर अपने Monopoly बना लिए है जिसकी वजह से आज पुरे देश के मध्यम या छोटे दुकानदारों की selling मे काफ़ी गिरावट आ गई है और उनकी आमदनी भी काफ़ी कम हो चुकी है | Online खरीददारों के वजह से वे अपनी Monthly खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे है इस वजह से वे हमेशा Online Market को कोसते है या रोते रहते है। याद रखे ज़ब भी Technology की क्रांति होती है, बड़े- बड़े दिग्गज व्यापार खुद को उस Technology मे ना ढाल पाए तो मिट जाते है।

मगर खुद की Shop को Online करने मे लाखो रुपया का खर्चा आता है, कई प्रकार के मेंटेनस के खर्च Web Developer की ख़र्चे Advertisement के खर्च Competition, Products की तुरंत डिलीवरी इत्यादि झंझटो की वजह से एक दुकानदार के लिए Online बिजनेस मे एंट्री करना नामुकिन ही है| अगर कोई दुकानदार इन 2-3 नामी गिरामी Online Shopping कम्पनी मे अपने सामान को बेचना भी चाहे तो वहां उन्ही बड़ी कंपनी के हजारों Products होते है और तगडी competition रहती है जिसमें Normal Shopkeeper, Wholesalers, Retailer इन सब के बिच Survive नहीं कर पाता जिसकी वजह से वह अपना सामान Online नहीं बेच पाता और पीछे रह जाता है | देश मे ऐसे ही बिजनेस करने वालो के लिए Vanab. in लेकर आए है एक सुनहरा अवसर – “अब आप 1 मिनट मे अपनी दुकान को Online बना सकते है “|आपके सामान को VANAB पुरे देश मे पहुंचएगा जिससे आपकी आमदनी मे Growth होंगी |VANAB की Technology के द्वारा, बिना झंझट के अपने बिजनेस को Online कर सकते है।

VANAB पर कैसे अपने Shop को Register करें : क्या है प्रक्रिया?
अपने मोबाईल या computer मे www.vanab.in पर जाए- ‘Sell’ बटन पर click करे और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे-अपना मन पसंदिदा Plan चुने|
एक मिनट से कम समय के अंदर अब आप बन चुके है Online Seller
VANAB देता है Personal Dashboard और Admin Panel

अब आपको अपने Products की फोटो प्राइस और Description लिख कर अपने Product list करना है। VANAB के द्वारा आपको पुरे देश से Order मिलेगा और VANAB का डिलीवरी Boy आपके Shop से Pickup करेगा और ग्राहक के घर चाहे वो देश के किसी भी शहर से हो उस तक Deliver कर देगा.

बैठे- बैठे अपने बिजनेस को बढ़ता हुआ देखोगे,घर बैठे- बैठे पैसा कमाओगे, बिना किसी झंझट के, बिना किसी Investment आप Online selling करके पुरे देश मे अपने Products को बेच कर बैठे- बैठे पैसा कमाओगे| Customer Care, Delivery, Payments दुसरे बड़े E-Commerce कम्पनीयों के साथ Competition, पुरे देश के हर शहर हर गॉव तक Network बनाना, बेहतरीन Service देना ये पुरी जिम्मेदारी VANAB की है| आपका काम है अच्छी Quality Products सही Price मे बेचना | इस सब Service के बदले VANAB बहुत कम rental और service charge लेगा जो कीआपके monthly के चाय के खर्चे के बराबर रहेगा| VANAB पुरे भारत से CUSTOMER देगा और आपकी सारी परेशनी हल करेगा।
बने VANAB City Partner

बेरोजगार, housewife, fulltime- partime काम करके VANAB से कमा सकते है हर month लाखो रुपया
कोरोना और lockdown की वज़ह से कई लोगो की नौकरीया छीन गई है, व्यापार बंद हो गया है, नौकरी नहीं मिलने की वजह से करोडो लोग बेरोजगार है| बिजनेस शुरू करने के लिए Investment नहीं है| बैंक से लोन नहीं मिल रहा है ऐसे मे क्या काम करे अपने सपने पुरे करे? कैसे अपने परिवार का सहारा बने? इन सब सवालों से हर एक व्यक्ति परेशान है |अब आप इस बात की बिलकुल चिंता ना करे VANAB के City Partner बन कर आप कमा सकते है 1 Lakh per month |अगर आप मे मेहनत करने का जस्बा, अच्छी life जीने की इच्छा और जिद है तो बिना Investment, VANAB के City Partner बन कर अपने सपनो को पुरे करे। आपको अपने शहर के गांव के shopkeeper, wholesaler को VANAB पर Registration करवाना है VANAB आपको Payouts देगा मात्र 4-6 महीने मे आपकी कमाई लाखो रुपया तक पहुंच जाएगी |

अगर आप VANAB के City Partner बनना चाहते है या Registered Seller के रूप मे जुड़ने मे कोई समस्या हो रही हो तो vanabinfo@gmail.com पर संपर्क करे VANAB की Team आपकी सहायता करेगी|

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal