मुंबई से सटे पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में भीषण आग लगी है। यह आग ‘केंबोंड कैमिकल्स’ नाम की फैक्ट्री में लगी है। फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग लगातार बढ़ रही है। फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं आसपास फैल रहा है और वहां रहने वाले लोगों ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात कही है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, इसमें कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर की मौत हुई है। इसके अलावा कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है।
आग लगने के बाद इलाके में गहरा काला धुआं फैल गया है।
लगातार हो रहे हैं धमाके
तारापुर फायर ब्रिगेड के मुताबिक, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां, दो एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे फैक्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। आग के बाद केमिकल ड्रमों में लगातार धमाके हो रहे हैं।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह लेवल 3 यानी बहुत भीषण आग है। इससे फैक्ट्री के एक बड़े हिस्से को नुकसान हुआ है। केमिकल की आग बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। इस आग को बुझाने में कई घंटे लग सकते हैं।
फैक्ट्री में लगी आग पर काबू करने का प्रयास लगातार जारी है।
खार वेस्ट में एक इमारत में लगी भीषण आग
मुंबई के खार वेस्ट इलाके में भी सुबह 11 बजे भीषण आग लगी है। यह आग नोथान विला बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर में लगी है। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां और 4 जेट पहुंचे हुए हैं। आग बुझाने का काम जारी है और पूरी सोसाइटी को खाली करवा लिया गया है। लेवल 2 की इस आग में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।