कोल्हापुर उत्तर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग जारी है। महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों और बीजेपी के लिए यह सीट प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। सभी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि, ताजा रुझानों के मुताबिक, 12 राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव, बीजेपी के सत्यजीत कदम से 11 हजार 179 मतों आगे चल रही हैं। जयश्री जाधव को 50 हजार 807 मत मिले हैं, जबकि बीजेपी के सत्यजीत कदम को 39 हजार 628 वोट मिले हैं।
दोनों पक्षों ने जिस तरह से चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकी थी, उसे देख यह कहना गलत नहीं होगा कि यह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का लिटमस टेस्ट है। कुल 26 राउंड की गिनती होनी है। करीब 1 लाख 75 हजार के मतदाताओं वाले कोल्हापुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 60 फीसदी वोटिंग हुई है। शुरू के तीन-चार राउंड में कांग्रेस का आगे रहना लगभग तय माना जा रहा था, क्योंकि इन इलाकों में कांग्रेस नेता और संरक्षक मंत्री सतेज पाटील का प्रभाव है। पर चौथे, पांचवे और छठे राउंड में भी कांग्रेस ने अपनी बढ़त बनाए रखी।
क्षेत्र को मिल सकती है पहली महिला विधायक
जयश्री जाधव दिवंगत विधायक चंद्रकांत जाधव की पत्नी हैं। इसलिए कांग्रेस को सहानुभूति वोट और महिला वोटरों से भी उम्मीद है। अगर वे जीतती हैं तो क्षेत्र को पहली महिला विधायक मिलेगी। ऐसे में देखना यह है कि कांग्रेस अपनी सीट को बरकरार रख पाती है कि पंढरपुर की तरह हिंदुत्व के नाम पर बीजेपी महा विकास आघाडी से यह सीट छीन ले जाती है।
बीजेपी को शिवसेना के वोट मिलने की उम्मीद
बीजेपी के उम्मीदवार सत्यजीत कदम ने 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट से लड़ा था, तब वे दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें शिवसेना के राजेश क्षीरसागर ने हरा दिया था। इस बार शिवसेना ने अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा है। ऐसे में बीजेपी को उम्मीद है कि शिवसेना का हिंदुत्ववादी वोट बीजेपी की ओर शिफ्ट हो जाएगा। जबकि कांग्रेस को भरोसा है कि शिवसेना ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। इसलिए शिवसेना का वोट कांग्रेस को ही मिला है।
भाजपा के कई दिग्गजों ने किया था चुनाव प्रचार
बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, विधानपरिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर, बीजेपी का धारदार और ओजस्वी पिछड़ा महिला नेतृत्व पंकजा मुंडे, मुंबई और आसपास के क्षेत्र के बड़े रणनीतिकार और नेता आशिष शेलार इन सबने जम कर चुनाव प्रचार किया था।
जनता ने बीजेपी के भोंगा को ठेंगा दिखा दिया- संजय राउत
कोल्हापुर उप चुनाव में महा विकास आघाडी की मजबूत स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हनुमान चालीसा की राजनीति चाहे कोई कितनी भी करे लेकिन राम का धनुष भी हमारे साथ है और हनुमान का गदा भी हमारे साथ है। कोल्हापुर में जनता ने उनके भोंगा (लाउड स्पीकर विवाद) को ठेगा दिखा दिया।