दुर्ग: लगातार दूसरे दिन दुर्ग जिले में तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना ने पूरे जिले को दहला दिया है। गुरुवार देर रात धमधा नाका ओवरब्रिज में एक ट्रक बाइक सवार तीन लोगों को चपेट में लेते हुए ब्रिज से नीचे जा गुरा। इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीनों बाइक सवार और ट्रक ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
मोहन नगर टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार व शुक्रवार देर रात 12 से 12.30 बजे के बीच की है। दुर्ग से धमधा की ओर जा रहे ट्रक सीजी 15 डीएम 2989 ने धमधा नाका रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज के ऊपर सामने आ रही बाइक सीजी 04 बीएच 7540 को ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रक डाइवर मुकेश बारले (45 साल) इतना रफ्तार में था कि सामने से आ रही बाइक को देखकर ट्रक कंट्रोल नहीं कर पाया। इससे वह बाइक को चपेट में लेते हुए ब्रिज के नीचे गिर गया। घटना में तीनों बाइक सवार व ट्रक ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पहुंची। इसके बाद ब्रिज के नीचे से फैले मलबा को हटाया गया। ब्रिज से नीचे गरने के चलते ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक डाइवर का शव ट्रक में भी फंसा रह गया। पुलिस ने लगभग 4 घंटे की मसक्कत के बाद ट्रक चालक को बाहर निकाला। इसके बाद चारों शवों को पंचनामा कार्रवाई के पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
पिकअप व बाइक के ऊपर गिरा ट्रक
देर रात जब ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिरा तो नीचे एक पिकअप और बाइक खड़ी थी। इसके चलते पिकअप और बाइक भी छतिग्रस्त हो गए। गनीमत यह रही कि उस दौरान वहां कोई भी मौजूद नहीं था, नहीं तो और भी जाने जा सकती थीं।
इन लोगों की हुई दुर्घटना में मौत
सड़क दुर्घटना में बालोद सिफोसा निवासी ट्रक ड्राइवर महेश बारले पिता गेंदलाल (45 वर्ष), सहित बाइक सवार दुर्ग लुचकी पारा निवासी तौसिफ खान पिता स्व. हनीफ खान (26 साल), दुर्ग तकियापारा निवासी साहिल खान पिता शेख करीम (23 साल) और दुर्ग चुलकी पारा निवासी मो. अमन पिता मो. उसमान (26 साल) की मौत हुई है।