रायपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले अभिजीत धनंजय सराग उर्फ कालीचरण को महाराष्ट्र के वर्धा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनको लेकर रात में ही वर्धा रवाना हो गई। बुधवार को वर्धा कोर्ट में पेश किया जाएगा। कालीचरण के खिलाफ महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में लगातार केस दर्ज किए जा रहे हैं।
पुणे पुलिस कुछ दिन पहले इस मामले में रायपुर से कालीचरण को गिरफ्तार करके ले गई थी। वहां जमानत मिलने के बाद वापस रायपुर जेल में छोड़ दिया गया। कालीचरण राजद्रोह के मामले में 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर 13 जनवरी तक रायपुर जेल में बंद है। जिला कोर्ट में उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। अब वर्धा पुलिस उन्हें ले गई है। पुलिस ने बताया कि वर्धा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज चांदुरकर ने रायपुर में हुए धर्म संसद में दिए गए विवादित बयान के आधार पर शिकायत की थी, जिस पर 29 दिसंबर को वर्धा पुलिस ने शांति भंग करने के लिए असत्य कथन और गाली गलौज का केस दर्ज किया था। तब से पुलिस पड़ताल कर रही थी। कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर पुलिस रायपुर पहुंची। ठाणे में भी कालीचरण के खिलाफ शिकायत हुई है, जिसकी जांच चल रही है। वहीं अकोला पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद टिकरापारा पुलिस को डायरी भेज दी है। टिकरापारा पुलिस ने अपने मामले में अकोला की कार्रवाई को शामिल कर लिया है।