नवा रायपुर में ” किसान आन्दोलन ” का आज 5 वां दिन : डटें हुए है किसान

नवा रायपुर में ” किसान आन्दोलन ” का आज 5 वां दिन सफलता पूर्वक रहा जिसमें प्रभावित गावों से किसान परिवारों से महिला बच्चे, वयस्क नौजवान, बेरोजगार साथी , महिला व वी सी समूह , पलौद से व्यापारिक संघ व ग्रामीण जन , नवा रायपुर सरपंच संघ, सयुक्त पुलिस परिवार संघ रायपुर सम्भाग , छत्तीसगढ़ सयुक्त किसान मोर्चा संचालक मण्डल, किसान खेत मजदूर संगठन, छत्तीसगढ़ निवेशक एवं कल्याण संघ , नवा रायपुर माली संघ एवं विभिन्न समाजिक व किसान संगठनों द्वारा समर्थन व आन्दोलन को मजबूती हेतु राशन सामाग्री एवं नगद राशि प्रदान कर रहे हैं ।

किसान आन्दोलन के पांच वां दिन 7 हजार जन समुदाय को किसानों द्वारा भोजनालय में खाना खिलाया जाता है ।
अतः पिछले रात्रि में एस डी एम आरंग , मंदिर हसौद तहसीलदार , ग्रामीण सी एस पी , राखी थाना टी आई एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा 144 धारा का हवाला देकर आन्दोलन को खत्म करने की रणनीति व साजिश कर रहे थे ।

आज बिना मांगे प्रशासन के अधिकारी व पुलिस व्यवस्था के साथ ” कोरोना टेस्ट ” के लिए स्टाल लगा दिया गया और चेक कर ” करोना पॉजीटिव ” बताकर आन्दोलन को खत्म किया जा सके ।
यह साजिश भी नाकाम रहे क्योंकि नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के सूझ बूझ से टाला गया ।

आने वाले दिनों में एन आर डी ए पर्यावास भवन में बैठें हैं जरुरत पड़ी तो नवा रायपुर के सभी रोड में गांधीजी विचारों के साथ शांति पूर्वक हक अधिकार प्राप्ति तक आन्दोलन रत रहेंगे ।

ऐसा प्रेस विज्ञप्ति द्वारा
नई राजधानी प्रभावित किसान आंदोलन समिति द्वारा कहा गया है

newtraffictail
Author: newtraffictail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FOLLOW US

Live Cricket

POll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

TRENDING NEWS

Advertisement

GOLD & SILVER PRICE

Rashifal