रायपुर:प्रदेश में गुरुवार को एक-दो जगह भारी बारिश हुई, लेकिन अधिकांश जगह थम गई। रायपुर समेत प्रदेश के बड़े इलाके में दिनभर घने बादल रहे, बीच-बीच में बूंदाबांदी हुई और लगातार चली तेज नम हवा के कारण दोपहर में भी अच्छी ठंड महसूस की गई। अब रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट के आसार हैं। जहां बुधवार शाम ही बादल छंट गए, वहां ठंड फिर लौट गई है।
प्रदेश में महासमुंद और गरियाबंद जिले के कुछ हिस्से में गुरुवार को सुबह तक अच्छी बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा अधिकांश क्षेत्रों में बारिश रुक गई, सिर्फ कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हुई। राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 1 से 8 डिग्री तक कम रहा। यही वजह है कि दिन में अच्छी ठंड रही। रायपुर के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में केवल 3.4 डिग्री का अंतर रहा। दोपहर का तापमान 19.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री कम है। वहीं रात का तापमान 16 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। रायपुर आउटर में दोपहर का तापमान गुरुवार को सामान्य से 7 डिग्री नीचे चला गया। यही बिलासपुर में 5, पेंड्रारोड में 6, अंबिकापुर में 5, जगदलपुर में एक, दुर्ग में 8 व राजनांदगांव में 5 डिग्री कम रहा। रायपुर के लाभांडी का तापमान 16 डिग्री कम रहा, जो शहर से 3.4 डिग्री था। सबसे कम तापमान अंबिकापुर का 11.6 डिग्री रहा।