नया रायपुर: सेक्टर ३० में GT homes के सामने सोहेल फब्रिकेशन दुकान से दिनांक १०और ११ डिसेम्बर की रात्रि में दुकान के सामने रखे प्लेट पट्टी , शटर पट्टी, ऐल्यूमिनीयम पट्टी, फ़र्निचर पट्टी, ऐंगल, बीम, सेंट्रिंग प्लेट, लोहा आदि जिसकी अनुमानित रक्काम लगभग ५ लाख है कि चोरी हुई.जिसकी ख़बर चलते ही सोहेल फब्रिकेशन के मालिक सोहेल अली ने चोरी करने वाले आरोपियों को और चोरी का माल ख़रीदने वालों को पकड़ कर थाना राखी के सुपुर्द कर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज की.मगर राखी थाना पुलिस द्वारा आरोपीगन के साथ साँठगाँठ कर के चोरी के माल के क़ीमत FIR में सिर्फ़ ५०,००० रुपए दर्ज की गयी. तथा ज़ब्त किया गया सामान भी नहीं दिया गया.यहाँ तक की जिस वाहन बोलेरो पिकप को ज़ब्त किया गया था, वाहन क्रमांक CG ०४-MY-२७९० अगले दिन वो वाहन थाने में मौजूद नहीं था.लेकिन जब उच्चधिकारी से इस बाबत सोहेल अली ने शिकायत करने की बात कही तब जाकर दोपहर में उस वाहन को वापस थाने में लाया गया जिसमें चोरी का सामान पिछले दिन की अपेक्षा काम था. उसी रात जब वे थाना पहचे तो देखा की पुलिस उक्त गाड़ी से चोरी किया गया लोहे का सामान ख़ाली कर रहे थे जिसका विडीओ भी सोहेल अली ने बनाया है और उसकी CD निवेदन के साथ गृहमंत्री को दि गयी है। अपने निवेदन में उन्होंने साफ़ साफ़ कहा है की थाना राखी के पुलिस चोरों के साथ मिल गए है और इस प्रकरण को कमज़ोर कर रहे है. आरोपियों के ख़िलाफ़ तथा आरोपीगन से मिले हुए थाना राखी पुलिस के विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्यवाही की जाए ऐसा निवेदन कोंग्रेस मज़दूर संगठन के प्रदेश सचिव सोहेल अली ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री को एवं नगरी निकाय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, पुलिस महानिदेशक व रायपुर के पुलिस अधीक्षक को दिया है।