छत्तीसगड,रायपूर: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी का
नई दिल्ली से विशेष दौरे के तहत रायपुर आगमन हुआ।इस समय रिपब्लिकन समाज न्यूज़ के प्रमुख संपादक श्री वरुण पांडे से उनकी मुलाकात हुई व होटल ग्रैंड मेरियट में खास बातचीत हुई। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के व हीतो के बारे, समस्याओं के बारे में वरुण पांडे के साथ चर्चा की।
रिपब्लिकन समाज न्यूज़ के प्रमुख संपादक वरुण पांडे जी ने सुभाष पारधीजी का स्वागत किया व उनके द्वारा अनुसूचित वर्ग के हितों के लिए और उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरे देशभर में अच्छा कार्य कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और भविष्य के लिए बधाई दी। इसके बाद सुभाष पारधीजी रायपूर एम्स हॉस्पिटल मे अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारियों के आरक्षण को लेकर समीक्षा बैठक पर गए और कल भिलाई स्टील प्लांट में भी अनुसूचित जाति के मामलों के बारे में बड़ी अहम बैठक में जाएंगे।