देवरिया, उत्तर प्रदेश: ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है क्षेत्र के राजेश्वरी देवी राम सुभग सिंह महाविद्यालय महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मीपट्टी पथरदेवा फुटबॉल का आयोजन किया गया है मैच को देखने के लिए युवती विद्यालय के सबसे ऊपरी मंजिल पर चढ़ी हुई थी वहां से उसका संतुलन बिगड़ा और वो जमीन पर आ गिरी इतना बड़ा मामला होने के बाद भी कालेज प्रबंधक के द्वारा मैच को चालू रखा गया और युवती को इलाज के लिए नहीं भेजा गया। ग्राम सभा रामपुर महुआ बारी हरफोड़ा की युवती जमीन पर गिरकर बेसुध पड़ी थी किसी की नजर गयी तो उसने प्रबंधक को बताया लेकिन उन्होंने इस संवेदनशील मसले को दबाने की कोशिश की और उचित इलाज मुहैया नहीं कराया और न ही मैच को भी नहीं रोका गया। मैच को इसलिए नहीं रोका गया क्योंकि वह कमाने खाने का जरिया है उनका। यही जानकारी मिली की विद्यालय प्रशासन ने किसी भी तरह का इलाज मुहैया नहीं कराने का कहा। इस तरह की घनघोर लापरवाही कैसे बर्दाश्त की जाएगी जो विद्यालय क्षेत्र में सबसे बड़ा हो सबसे ज्यादा नाम हो। उस विद्यालय प्रशासन के द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही के जिम्मेदार कौन है। क्या इंसान की जिंदगी फुटबॉल से बढ़कर है?
सवाल तो बनता है और इसका जवाब कौन देगा।
बता दें कि विद्यालय के प्रबंधक सुजीत प्रताप सिंह जोकि पथरदेवा से जिला पंचायत सदस्य हैं और कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के करीबी भी माने जाते हैं अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है या फिर भाजपा सरकार और कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के दबाव में काम करेगी।