वर्धा – पूरे देश में महाराष्ट्र की राजनीति एक अलग ही रुख अपनाती है, पिछले कुछ वर्षों से यह देखने में आ रहा है कि महाराष्ट्र में राजनैतिक पार्टियों के अंदर में वाद विवाद बढ़ते जा रहा है और परिवार तथा पार्टियां टूट रही हैँ….. जैसे-जैसे महाराष्ट्र विधानसभा नजदीक आ रहा है वर्धा मे भी राजनीती गर्म हो रही हैँ…. पूर्व सांसद व विदर्भ के दिग्गज नेता दत्ता मेघे जो भाजपा में महत्वपूर्ण व्यक्तित्व है उनके भतीजे डॉ उदय मेघे ने दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी में एंट्री ली है. इस पुरे घटनाक्रम पर आज सागर मेघे का यह बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि यह बहुत दुखद है कि उदय मेघे ने हमारे परिवार को बिना कोई विचारविमर्श किए या विश्वास में लिए कांग्रेस में प्रवेश किया है। दत्ता मेघे अभिमत विश्वविद्यालय के प्रधान सलाहकार, पूर्व विधायक सागर मेघे ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछले बीस वर्षों से संगठन के भीतर काम करते हुए हमने घनिष्ठ संबंध बनाए हैं और संस्थान के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण पद देकर जिम्मेदारी सौंपी है, हमने कभी नहीं सपना देखा कि नैतिकता का पालन किए बिना अचानक हमारी पीठ में छुरा घोंप दिया जाएगा।
उनका यह कृत्य विश्वासघाती है और अब से उन्हें अपना चेहरा भी नहीं दिखाना चाहिए, यह संदेश हमने उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा है।’ उदय मेघे को व्हाट्सएप के माध्यम से यह भी स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि यदि हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है तो मेघे समूह और मेरे परिवार के साथ आगे कोई संबंध नहीं रहेगा। अब मैं उनसे कोई रिश्ता नहीं रखूंगा.’ मुझे नहीं लगता कि जिस पार्टी में उदय मेघे शामिल हुए हैं, वह पार्टी उदय मेघे को विधानसभा की उम्मीदवारी देगी. वहीं अगर उदय को उम्मीदवार बनाया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी के संभावित उम्मीदवार डाॅ. पंकज भोयर को जिताने के लिए अथक प्रयास करूंगा ऐसा सागर मेघे ने जवाब दिया है