वर्धा : खेल एवं युवा सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे एवं उप निदेशक, खेल एवं युवा सेवा, नागपुर संभाग के निर्देशानुसार जिला खेल अधिकारी वर्धा ने जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इसका आयोजन 8 से 10 जुलाई 2024 तक किया गया था. अल्फोंसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सावंगी मेघे की अंडर 15 फुटबॉल टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और अग्रगामी स्कूल, मसाला की टीम को हराया।
अथांग ताकसांडे (गोलकीपर), सक्षम पाटिल, हिमांशु धोटे, अफनान खान, प्रतीक कांबले, दक्ष पाटिल, शातन्नु अवतारे, उमंग जिवतोड, झीयान सैयद, प्रियांशु सिंह, मयंक अलोने , अभिनव सिंह, द्रुप चौधरी, अथर्व निवल, अनमीतकुमार पांडे,आयुष धाडसे,आदि फुटबॉल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विशेष छाप छोड़ी। श्री संदीप खेर के मार्गदर्शन में फुटबॉल टीम ने जीत हासिल की. जिसको लेकर प्राचार्या नौव्या , शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने टीम की सराहना करते हुए बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।