वर्धा : वॉइस ऑफ़ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जी काळे के नेतृत्व में पत्रकारों के हक व अधिकारो को सुरक्षित रखने के लिए पूरे महाराष्ट्र में 4 जुलाई 2024 को धरना आंदोलन किया जा रहा है. शासन की नयी नियमावली की वजह से RNI को विवरण देने मे बोहोत दिक्क़ते हो रही है. साप्ताहिक समाचार पत्रों को कम विज्ञापन देकर शासन जनता की प्रखर आवाज को कमजोर कर रही है. और ऐसे ही वृत्तपत्र मालिकों व पत्रकारों की कई समस्याओं के प्रति शासन को जागरूक करने के लिए, एवं गलत नियमों की विरोध में 4 जुलाई को वर्धा जिले के कलेक्टर ऑफिस के पास यह आंदोलन किया जाएगा. जिसके उपरांत जिलाधिकारी व जिला माहिती अधिकारी को निवेदन दिया जाएगा. सभी संपादक मालिको व पत्रकार गणों से विनम्र विनंती है कि कृपया इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करें.ऐसा आवाहन वरुण पांडे जिला अध्यक्ष वॉइस ऑफ़ मीडिया ( साप्ताहिक विभाग ), किशोर कारंजेकर जिलाध्यक्ष,नरेंद्र देशमुख,विश्वभूषण तिवारी, अनूप भार्गव,एकनाथ चौधरी,नरेंद्र पाटील,आशीष इझनकर, विल्सन मोखाड़े, नीरज शुक्ला,प्रशांत अग्रवाल, विपुल पांडे, टावर मडावी व सभी पत्रकारगणो ने किया है.