छत्तीसगढ़ -भिलाई। राज्य में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम में खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हो पाया है।
भिलाई निगम के वार्ड-1 खम्हरिया के बूथ क्रमांक में मशीन खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों की माने तो 100 से ज्यादा लोग कतार में खड़े हैं। मतदान कर्मियों से मशीन भी नहीं सुधर रहा हैं। इस दूसरे और अंतिम चरण के लिए राज्य में कुल 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है. इसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं, जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं। 1 थर्डजेंडर समेत 958 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और 1 तृतीय लिंग प्रत्याशी हैं। सबसे ज्यादा प्रत्याशी 26 रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर खड़े हुए हैं, जबकि डौंडीलोहारा में सबसे कम 4 प्रत्याशी हैं।